दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में जल्द होंगे टी20 व वनडे मैच, ड्रेनेज व्यवस्था को होगा बेहतर - Green Park Cricket Stadium - GREEN PARK CRICKET STADIUM

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम गवाह बना. इस मैच के बाद अब ग्रीन पार्क स्टेडियम को वनडे और टी20 मैच की मेजबानी करने का मौका भी मिला है. पढ़ें पूरी खबर..

Green Park Stadium,
ग्रीन पार्क स्टेडियम में मौजूद दर्शक (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 2, 2024, 3:38 PM IST

Updated : Oct 2, 2024, 3:50 PM IST

कानपुर : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंदिर से कुछ दूरी पर गंगा किनारे बसे ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में जिस-जिसने इंडिया-बांग्लादेश टेस्ट मैच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच देखा, उसे यह विश्वास हो गया कि क्रिकेट वाकई में अनिश्चितताओं का खेल है.

इस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले जहां दर्शक क्षमता 15 हजार से कम रहने पर दर्शक व फैंस ग्रीनपार्क स्टेडियम की खामियों का जिक्र कर रहे थे. वहीं, कहीं न कहीं उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी भी सवालों के घेरे में थे. मैच शुरु हुआ था, तो लगातार तीन दिनों तक बारिश से खेल रुका और फिर फैंस का गुस्सा आयोजकों पर फूटा.

मगर, इन सबके बावजूद चौथे और पांचवें दिन फैंस को जैसा क्रिकेट देखने को मिला वह सौभाग्य से किस्मतवालों को ही नसीब होता है. टीम इंडिया ने यहां जीत दर्ज की और 24वें टेस्ट मैच के गवाह बने ग्रीनपार्क स्टेडियम की चर्चा पूरी दुनिया में हुई. ऐसे में अब जल्द ही कानपुर में टीम इंडिया के टी-20 व वनडे मैच का लुत्फ भी फैंस व दर्शक उठा सकेंगे.

केवल ड्रेनेज व्यवस्था को करना है बेहतर, बाकी कोई दिक्कत नहीं
इस मामले को लेकर उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ अंकित चटर्जी ने ईटीवी भारत संवाददाता को बताया, कि ग्रीनपार्क स्टेडियम में सी बालकनी व सी स्टाल की मरम्मत होने से दर्शक क्षमता अब 25 हजार से अधिक हो गई है. इंडिया-बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट मैच में 20 हजार से अधिक दर्शकों ने यहां मैच देखा, जोकि इसकी बानगी भी है.

हमें, केवल स्टेडियम के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करना है. बाकी, स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है. दर्शक क्षमता को बढ़ाकर हम 40 हजार तक ले जाएंगे. जैसे अभी हमने 15 हजार से दर्शक क्षमता को 25 हजार के पार किया. इसके बाद यहां रोटेशन से मैच होंगे.

बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने कहा था, दर्शकों ने देखा चमत्कारी क्रिकेट
इंडिया-बांग्लादेश टेस्ट मैच सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच को लेकर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था, कि इस स्टेडियम की यही खास बात है कि यहां जो मैच होते हैं वह फैंस का दिल जीत लेते हैं. इंडिया-बांग्लादेश टेस्ट मैच में भी ऐसा ही हुआ. यहां दर्शकों ने चमत्कारी क्रिकेट देखा. उन्होंने भी कहा, कि रोटेशन के तहत ग्रीनपार्क में अब टी-20 व वनडे मैच कराए जाएंगे.

टीम इंडिया ने अभी तक ग्रीनपार्क में जो मैच खेले, उसका यह है रिकार्ड:
- 12 जनवरी 1952 इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से हराया.
- 12 दिसंबर 1958 वेस्टइंडीज ने भारत को 203 रनों से हराया.
- 19 दिसंबर 1959 भारत ने आस्ट्रेलिया को 119 रनों से हराया.
- 16 दिसंबर 1960 भारत-पाक के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा.
- 01 दिसंबर 1961 भारत-इंग्लैंड के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा.
- 15 फरवरी 1964 भारत-इंग्लैंड के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा.
- 15 नवंबर 1969 भारत-आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा.
- 25 जनवरी 1973 भारत-इंग्लैंड के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा.
- 18 नवंबर 1976 भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा.
- 02 फरवरी 1979 भारत-वेस्ट इंडीज के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा.
- 02 अक्टूबर 1979 भारत ने आस्ट्रेलिया को 153 रनों से हराया.
- 25 दिसंबर 1979 भारत-पाक के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा.
- 30 जनवरी 1982 भारत-इंग्लैंड के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा.
- 21 अक्टूबर 1983 वेस्टइंडीज ने भारत को पारी व 83 रनों से हराया.
- 31 जनवरी 1985 भारत-इंग्लैंड के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा.
- 17 दिसंबर 1986 भारत-श्रीलंका के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा.
- 08 दिसंबर 1996 भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 280 रनों से हराया.
- 22 अक्टूबर 1999 भारत ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया.
- 20 नवंबर 2004 भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा.
- 11 अप्रैल 2008 भारत ने दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराया.
- 24 नवंबर 2009 भारत ने श्रीलंका को पारी और 144 रनों से हराया.
- 22 सितंबर 2016 भारत ने न्यूजीलैंड को 197 रनों से मात दी.
- 25 नवंबर 2021 भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुआ टेस्ट मैच ड्रा रहा.
- 27 सितंबर 2024 भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराया.

यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर से वेन्यू डायरेक्टर ने की मुलाकात, भारतीय कोच बोले- 'हमने मौसम से लड़कर जीता मैच'
Last Updated : Oct 2, 2024, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details