रांची : अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रविवार को सुझाव दिया कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम की अगुवाई करने का मौका देना चाहिए जिनका यह 100वां टेस्ट मैच होगा.
अश्विन अभी यहां अपना 99वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इस 37 वर्षीय गेंदबाज ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 51 रन देकर 5 विकेट लिए. यह 35वां अवसर है जबकि अश्विन ने पारी में 5 या इससे अधिक विकेट लिए.
गावस्कर ने जियो सिनेमा पर अश्विन से बात करते हुए कहा, 'भारत कल जीत हासिल कर लेगा तथा इसके बाद टीम पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के लिए धर्मशाला जाएगी. मुझे विश्वास है कि रोहित आपको मैदान पर टीम की अगवाई करने का मौका देगा. आपने भारतीय क्रिकेट के लिए जो कुछ किया है उसे देखते हुए यह शानदार सम्मान होगा'.