दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गावस्कर ने रोहित-विराट को जमकर लगाई फटकार, सेलेक्टर्स पर उठाए ये गंभीर सवाल - GAVASKAR SLAMS ROHIT KOHLI

दिग्गज सुनील गावस्कर ने मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की जमकर आलोचना की है.

Virat kohli and rohit sharma
विराट कोहली और रोहित शर्मा (AFP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 31, 2024, 10:45 AM IST

नई दिल्ली : मेलबर्न में निराशाजनक हार के बाद भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-2 से पीछे चल रहा है, और इसके मुख्य दोषी टीम के सीनियर खिलाड़ी- रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं. जबकि भारत को टेस्ट को ड्रॉ करने और सीरीज को बराबरी पर रखते हुए सिडनी जाने के लिए 5वें दिन समय का इंतजार करने की जरूरत थी, लेकिन इसके बजाय उन्होंने मेजबान टीम के हाथों में ऐसे शॉट खेले जो कभी नहीं लगे.

विराट-रोहित हार के जिम्मेदार
इस सीरीज की 5 पारियों में कप्तान रोहित ने कुल 31 रन बनाए हैं, जबकि पर्थ में शतकीय पारी को छोड़कर विराट कोहली भी रन बनाने में विफल रहे हैं. इसने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों पर जबरदस्त दबाव डाला है. इसलिए, सुनील गावस्कर ने दोनों खिलाड़ियों की स्ट्रोकप्ले के लिए आलोचना की है, साथ ही उन्होंने कहा कि कोहली के पैरों की हरकत में बहुत बड़ी समस्या है.

गावस्कर ने उठाए गंभीर सवाल
गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा, 'यह सब चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है. जिस योगदान की उम्मीद थी, वह नहीं हुआ. टॉप ऑर्डर को योगदान देना चाहिए, अगर टॉप ऑर्डर योगदान नहीं दे रहा है, तो निचले क्रम को दोष क्यों दें. बस इतना है कि टॉप ऑर्डर ने योगदान नहीं दिया, और यही कारण है कि भारत इस स्थिति में आ गया'.

कोहली के पैरों के मूवमेंट में बड़ी समस्या
कोहली के खराब प्रदर्शन को लेकर गावस्कर ने कहा, '(कोहली का) पैर गेंद की पिच पर नहीं जा रहा है, पैर सीधे पिच पर जा रहा है, गेंद की ओर नहीं. अगर पैर गेंद की ओर ज्यादा जाता है, तो आपके पास बीच से गेंद को हिट करने के ज्यादा मौके होते हैं. क्योंकि पैर नहीं हिल रहा है, आप गेंद तक पहुंचने की कोशिश करते हैं, और यही हो रहा है'.

सिडनी टेस्ट पर सबकी नजरें
बता दें कि, 26-30 दिसम्बर के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया से 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा. जिससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचने के उसके सपने को बड़ा झटका लगा. दोनों टीमों के बीच 5वां और आखिरी टेस्ट मैच 3-7 जनवरी के बीच सिडनी में खेला जाएगा.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details