दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सुनील छेत्री ने अपने आखिरी मैच से पहले बोली बड़ी बात, कहा - 'यह मेरे और मेरे आखिरी मैच के बारे में नहीं है' - Sunil Chhetri

स्टार भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री ने कहा है कि कुवैत के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर मैच उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं होगा, लेकिन जीत राष्ट्रीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी. पढ़िए पूरी खबर..

सुनील छेत्री
सुनील छेत्री (IANS Photos)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 5, 2024, 7:15 PM IST

कोलकाता: स्टार भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री ने कुवैत के खिलाफ 2026 विश्व कप क्वालीफायर मैच से पहले कहा है कि मैच जीतना उनके लिए आखिरी मैच होने के कारण मैच को याद रखने से ज्यादा महत्वपूर्ण होगा. गुरुवार, 6 जून को जीत से 2026 विश्व कप क्वालीफायर के तीसरे दौर में जगह पक्की हो जाएगी. टूर्नामेंट की मेजबानी अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको करेंगे. छेत्री ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह कुवैत के खिलाफ मैच के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह देंगे. भारतीय सेंटर फॉरवर्ड ने अपने रिटायरमेंट को लेकर हो रही चर्चा को कमतर आंकते हुए कहा कि जीत उनके रिटायरमेंट से ज्यादा महत्वपूर्ण है.

दूसरे दौर के मैच की पूर्व संध्या पर छेत्री ने कहा, 'यह मेरे और मेरे आखिरी मैच के बारे में नहीं है। मैं इस पर बार-बार बात नहीं करना चाहता. हम वास्तव में यह मैच जीतना चाहते हैं. यह आसान नहीं होने वाला है, लेकिन हम तैयार हैं. हमें जबरदस्त समर्थन मिलेगा. अगर हम कल जीतते हैं तो हम लगभग (राउंड 3 के लिए) क्वालिफाई कर लेंगे. घर और बाहर के पांच बेहतरीन मैच, मैं अच्छे सूट पहनूंगा और टीम जहां भी जाएगी मैच देखूंगा. मैं हर दिन लड़कों से बात करता हूं, मैं उन्हें इस सपने के बारे में बताता रहता हूं. लंबा कैंप मददगार होता है, क्योंकि हम अलग-अलग मानसिकता से आते हैं. यह आपको विवरणों पर काम करने के लिए बहुत अधिक समय देता है. यह जीवन बदलने वाला नहीं है, लेकिन यह आपको विवरणों पर काम करने के लिए प्रेरित करता है'.

बता दें कि अपने रिटायरमेंट के बारे में सोचते हुए छेत्री ने कहा कि, मेरा रिटायरमेंट वापस लेने का कोई इरादा नहीं है. नहीं सर, सूट बन चुके हैं और मैं लड़कों को खेलते हुए देखने जा रहा हूं. मैंने इसके बारे में बहुत सोचा है. इन 19 सालों में मेरा सफर शानदार रहा. मैं एक प्रशंसक के रूप में जाऊंगा और टीम जहां भी जाएगी, उसका समर्थन करूंगा'.

ये खबर भी पढ़ें :कुवैत के खिलाफ भारत के विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले में सुनील छेत्री पर रहेंगी निगाहें

ABOUT THE AUTHOR

...view details