दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बिहार के लाल ने सारे रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास, एक पारी में 10 विकेट चटकाकर मचाया धमाल - SUMAN KUMAR

बिहार अंडर-19 के गेंदबाज सुमन कुमार ने कूच बिहार ट्रॉफी मैच में राजस्थान के खिलाफ एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया.

suman kumar take all 10 wickets in an innings
सुमन कुमार (AP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 1, 2024, 3:19 PM IST

नई दिल्ली: भारत के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में बिहार के युवा तेज गेंदबाज सुमन कुमार ने ऐतिहासिक गेंदबाजी करते हुए राजस्थान के खिलाफ पारी में सभी 10 विकेट लेकर तहलका मचा दिया है. बिहार और राजस्थान की टीमों के बीच मैच बिहार के होम ग्राउंड मोइन उल हक स्टेडियम में खेला जा रहा है. सुमन ने राजस्थान की पहली पारी में कुल 33.5 ओवर फेंके और उन्होंने 53 रन देकर सभी 10 विकेट हासिल किए.

सुमन कुमार ने हासिल की हैट्रिक
बिहार टीम के तेज गेंदबाज सुमन कुमार ने 10 विकेट लिए, जबकि उन्होंने हैट्रिक भी बनाई. सुमन ने राजस्थान टीम के पार्थ यादव, मनय कार्तिकेय, तोषित, मोहित भगतानी, अनस, सचिन शर्मा, आकाश मुंडेल, जतिन, आभाष श्रीमाली, ध्रुव और गुलाब सिंह को पवेलियन पहुंचाया. सुमन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बिहार की टीम ने राजस्थान की पहली पारी महज 182 रन पर समाप्त कर दी. इस मैच में बिहार ने पहली पारी में 467 रन बनाए, जिसमें सुमन ने बल्ले से अहम योगदान दिया और 56 गेंदों पर 22 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके भी निकले.

सचिन को पवेलियन भेज हैट्रिक की पूरी
कूच बिहार ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ मैच में सुमन कुमार ने लगातार तीन गेंदों पर मोहित भगतानी, अनस और फिर सचिन का विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की. यह दूसरी बार है जब किसी भारतीय खिलाड़ी ने इस साल घरेलू क्रिकेट में एक पारी में सभी 10 विकेट लिए हैं. इससे पहले रणजी ट्रॉफी 2024-25 में हरियाणा के अंशुल कंबोजा ने केरल के खिलाफ अपनी पारी में 10 विकेट लिए थे.

भारतीय क्रिकेटरों द्वारा अब तक लिए गए 10 विकेट

  • 10/20 - प्रेमांसु चटर्जी - बंगाल बनाम असम (1956-57)
  • 10/46 – देबासिस मोहंती – ईस्ट डिवीजन बनाम साउथ डिवीजन (2000-01)
  • 10/49 - अंशुल काम्बोज - हरियाणा बनाम केरल (2024-25)
  • 10/74 - अनिल कुंबले - भारत बनाम पाकिस्तान (1999)
  • 10/78 - प्रदीप सुंदरम - राजस्थान बनाम विदर्भ (1985-86)
  • 10/78 - सुभाष गुप्ते - बॉम्बे बनाम पाकिस्तान ज्वाइंट सर्विसेज और बहावलपुर XI (1954-55)
ये खबर भी पढ़ें :IPL नीलामी में बिकने के बाद RCB बल्लेबाज ने बनाया अनोखा टेस्ट रिकॉर्ड, 37 गेंदों में ही ठोक दिया अर्धशतक

ABOUT THE AUTHOR

...view details