दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्टार भारतीय क्रिकेटर अश्विन ने तिरुनेलवेली में मशहूर इरुतुकादाई अल्वा का स्वाद चखा - Ravichandran Ashwin - RAVICHANDRAN ASHWIN

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शनिवार को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में मशहूर इरुतुकादाई अल्वा का स्वाद चखा. अश्विन इस समय तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2024 में खेल रहे हैं, इसलिए वे लीग के तीसरे चरण के लिए तिरुनेलवेली आए. पढे़ं पूरी खबर.

Ravichandran Ashwin tasted Irrutukadai Alva on Saturday
रविचंद्रन अश्विन ने शनिवार को इरुतुकादाई अल्वा का स्वाद चखा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 21, 2024, 6:24 PM IST

तिरुनेलवेली (तमिलनाडु) : मशहूर भारतीय क्रिकेटर और TNPL (तमिलनाडु प्रीमियर लीग) के डिंडीगुल ड्रैगन्स टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने तिरुनेलवेली में मशहूर इरुतुकादाई अल्वा का स्वाद चखा.

TNPL क्रिकेट सीरीज 2024 का पहला चरण 5 से 11 जुलाई तक तमिलनाडु के सलेम में आयोजित किया गया था. उसके बाद लीग का दूसरा चरण कोयंबटूर में संपन्न हुआ और लीग का तीसरा चरण तिरुनेलवेली में आयोजित किया जाएगा. डिंडीगुल, सलेम, कोयंबटूर और त्रिची समेत सभी टीमों के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए तिरुनेलवेली आए हैं.

डिंडीगुल ड्रैगन्स टीम के कप्तान भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन भी कल तिरुनेलवेली आए थे. शहर पहुंचने के बाद वे शाम के समय नेल्लई टाउन में मशहूर इरुतुकादाई अल्वा की दुकान पर गए. उन्होंने अल्वा का स्वाद चखा और अपने साथियों के लिए भी इसे लाया.

516 टेस्ट विकेट लेने वाले अश्विन के इरुतुकादाई अल्वा की दुकान पर आने की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग दुकान के सामने जमा हो गए और दिग्गज ऑफ स्पिनर के साथ सेल्फी ली.

अश्विन ने दुकान के मालिक से उत्साह से पूछा, 'तिरुनेलवेली अल्वा इतना स्वादिष्ट कैसे है?' विश्व प्रसिद्ध इरुतुकादाई अल्वा तिरुनेलवेली शहर में रोजाना शाम को ही उपलब्ध होती है.

दुकान ठीक शाम 5 बजे खुलती है. इसे लेने के लिए आमतौर पर सैकड़ों लोग दोपहर 3 बजे से ही लाइन में लग जाते हैं.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details