सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है. सनराइजर्स हैदराबाद के 13 मैचों में 15 प्वाइंट्स हो गए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. सनराइजर्स हैदराबाद रविवार को अपने आखिरी होम गेम में पंजाब किंग्स से मुकाबला करेगी. प्लेऑफ का टिकट कटा चुकी हैदराबाद इस मैच को जीतकर टॉप-2 स्पॉट हासिल करना चाहेगी.
SRH vs GT मैच बारिश के कारण हुआ रद्द, प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी सनराइजर्स हैदराबाद - IPL 2024 - IPL 2024
Published : May 16, 2024, 6:52 PM IST
|Updated : May 16, 2024, 10:31 PM IST
22:15 May 16
SRH vs GT Live Updates : सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेऑफ के लिया क्वालिफाई
22:12 May 16
SRH vs GT Live Updates : बारिश के कारण धुला मैच
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2024 का 66वां मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है. इस स्थिति में दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट मिला है. इस एक प्वॉइंट की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है.
20:01 May 16
SRH vs GT Live Updates : मैदान पर बारिश दोबारा हुई शुरू
राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद में बारिश एक बार फिर से शुरू हो गई है. मैदान पर दोबारा से कवर्स डाल दिए गए हैं. बारिश के कारण मैच के रद्द होने पर दोनों टीमों में 1-1 अंक बांट दिया जाएगा, जिसका हैदराबाद को नुकसान उठाना पड़ सकता है. बता दें कि इस मैच को जीतते ही हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में जगह बना लेगी.
19:26 May 16
SRH vs GT Live Updates : हैदराबाद में बारिश रुकी, हटाए गए कवर्स
हैदराबाद में हो रही झमाझम बारिश अब रुक चुकी है. मैदान से कवर्स हटा दिए गए हैं. स्टाफ मैदान को खेल के लिए तैयार करने में जुट गया है. 8 बजे टॉस होगा और मैच की पहली गेंद 8:15 पर फेंकी जाएगी.
19:00 May 16
SRH vs GT Live Updates : बारिश के कारण टॉस में देरी
हैदराबाद में लगातार हो रही बारिश के कारण टॉस में देरी हो रही है. बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस मैच में जीत हासिल करते ही प्लेऑफ में जगह बना लेगी. वहीं, गुजरात टाइटन्स की टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है.
18:33 May 16
SRH vs GT IPL 2024 LIVE MATCH UPDATES
हैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच आज राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद में आईपीएल 2024 का 66वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में बारिश के काले बादल छाए हुए हैं. बारिश के कारण आज का मैच रद्द भी हो सकता है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आज के मैच में जीत हासिल करना जरूरी है. वहीं, गुजरात टाइटन्स की टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. 12 मैचों में से 7 मैच जीतकर हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बनी हुई है. दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कुल 4 मैच खेले गए हैं. इस दौरान 3 बार गुजरात टाइटन्स को जीत मिली है. वहीं, सिर्फ 1 बार हैदराबाद की टीम को जीत हासिल हुई है. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.