दुबई (यूएई) : आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल गुरुवार (17 अक्टूबर) को साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. दिलचस्प बात यह है कि अफ्रीका ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है. पिछले 15 सालों (5600 दिनों) में यह पहला मौका है जब कंगारू महिला टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह नहीं बना पाई है. आखिरी लीग मैच में कंगारुओं ने भारत को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.
रविवार को खेला जाएगा फाइनल
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल शुक्रवार (18 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी. महिला टी20 विश्व कप का फाइनल रविवार (20 अगस्त) को दुबई में होगा.
6 बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार बाहर
इस बार महिला टी20 विश्व कप में कुछ ऐसा हुआ है, जो इससे पहले 2009 में हुआ था. दरअसल, 2009 से अब तक 8 महिला टी-20 विश्व कप हो चुके हैं. इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 6 जीते हैं. 2016 के फाइनल में उसे सिर्फ एक बार हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, 2009 में ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी. इसके बाद दूसरी बार ऐसा हुआ है कि कंगारू टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई. इस बार चोकर्स नाम की दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इतिहास रच दिया है.