गॉल (श्रीलंका) :ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में अपना दबदबा कायम रखा और सीरीज के अंतिम मुकाबले में श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ, ऑस्ट्रेलिया ने 14 साल बाद श्रीलंका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की. मैच में जीत दर्ज करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में सिर्फ 75 रनों का टारगेट मिला, जिसे उसने सिर्फ 1 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया ने 19 साल बाद एशिया में किया टेस्ट क्लीन स्वीप
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की 2-0 से क्लीप ऐतिहासिक है. क्योंकि 2006 के बाद यह पहला मौका है जब उन्होंने एशिया में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप दर्ज की है. एशिया में टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का आखिरी क्लीन स्वीप 19 साल पहले दो मैचों की सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ था.
ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका में 14 साल बाद जीती टेस्ट सीरीज
इससे जीत से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2011 में श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीती थी, जब उन्होंने मेजबान टीम को तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से हराया था. उन्होंने 2016 और 2022 के दौरों में अगले 5 मैचों में से 4 मैच गंवाए. 2016 में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में उन्हें 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि 2022 की सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई थी.