नई दिल्ली: 26 जुलाई से पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत होने वाली है. उससे पहले हम आपको दुनिया की बेहतरीन स्कीइंग प्लेयर रईसा स्मेतनिना के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने अपने खेल से देश और दुनिया में अपना नाम बनाया और फिर कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.
स्कीइंग चैंपियन स्मेतनिना की कहानी
रईसा स्मेतनिना का जन्म 29 फरवरी 1952 में हुआ था. उन्होंने रूस के लिए केलते हुए कई अहम रिकॉर्ड अपने नाम किए. उन्होंने अपने करियर में 5 ओलंपिक में हिस्सा लिया. वो 4 बार सोवियत टीम और 1 बार यूनिफाइड टीम की ओर से खेली हैं. ये रूसी स्कीइंग चैंपियन अपने करियर में 10 पदक जीतने वाली पहली महिला हैं. वह शीतकालीन ओलंपिक खेलों के पांच संस्करणों में पोडियम पर कदम रखने वाली पहली एथलीट भी हैं. वो पांच बार रजत पदक जीतने वाली केवल तीन ओलंपियन में से एक हैं.
स्मेतनिना ने 16 वर्षों तक किया कमाल
स्मेतनिना ने 1976 में 5 किमी दौड़ में रजत पदक जीतकर अपनी ओलंपिक यात्रा शुरू की थी, जिसमें वह स्वर्ण पदक से केवल एक सेकंड से चूक गईं. अगले दिन उन्होंने हेलेना ताकालो से एक सेकंड से भी कम समय में 10 किमी की दौड़ जीत ली. यूएसएसआर की 4x5 किमी रिले टीम के सदस्य के रूप में उन्होंने दूसरा स्वर्ण पदक जीता. 1980 में स्मेतनिना ने 5 किमी दौड़ जीती और रिले में एक रजत पदक जीता.
इसके बाद 1984 में उन्होंने दो रजत पदक और 1988 में एक रजत और एक कांस्य पदक जीता था. 1992 के शीतकालीन खेलों में स्मेतनिना ने रिले में अंतिम स्वर्ण पदक जीता था. अपने 40वें जन्मदिन से दो सप्ताह से भी कम समय पहले वह शीतकालीन ओलंपिक खेलों के इतिहास में सबसे उम्रदराज महिला पदक विजेता बन गईं.