नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान शुभमन गिल ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. गिल ने ये मुकाम गुरुवार रात खेले गए भारत बनाम बांग्लादेश मैच में हासिल किया. चैंपियंस ट्रॉफी के अपने डेब्यू मैच में गिल ने शानदार खेल दिखाया और नाबाद शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिला दी.
आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मैच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. इस मैच में बांग्लादेश से मिले 229 रनों के लक्ष्य को भारत ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया है.
गिल ने तोड़ा धवन, सचिन, विराट और गंभीर का रिकॉर्ड इस मैच में शुभमन गिल ने 129 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 101 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा उन्होंने पांचवें विकेट के लिए केएल राहुल के साथ मिलकर 87 रनों की साझेदारी भी की. इस शतक के साथ ही गिल ने शिखर धवन, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और गौतम गंभीर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
दरअसल ये शुभमन गिल के अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर का आठवां शतक था, जो उनकी 51वीं पारी में आया है. इसके साथ ही उन्होंने शिखर धवन, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और गौतम गंभीर को पीछे छोड़ दिया है. शिखर धवन ने अपना 8वां शतक 57 पारियों में बनाया था. विराट कोहली ने अपना 8वां शतक 68 पारियों में बनाया. गौतम गंभीर ने अपना 8वां शतक 98 पारियों में और सचिन तेंदुलकर ने अपना 8वां शतक 111 पारियों में बनाया.
लेकिन अब शुभमन गिल इन सभी से तेज 8 वनडे शतक लगाने वाले भारतीय बन गए हैं. अब वह अपने इस फॉर्म को पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को दुबई में होने वाले मुकाबले से पहले बचाकर रखना चाहेंगे. भारत इस समय चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप एक की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है.