नई दिल्ली :क्रिकेट के प्रति शाहरुख खान का प्रेम समय-समय पर देखने को मिलता है. अब बॉलिवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी टीम का मैच देखने के लिए दुबई पहुंचे हैं. दरअसल अबू धाबी में अंतरराष्ट्रीय लीग टी20 ( ILT20) चल रही है उसमें शाहरुख खान के स्वामित्व वाली अबूधाबी नाइटराइडर्स का मुकाबला डिजर्ट वाइपर्स से था. इसीलिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में किंग खान अपनी टीम को सपोर्ट करते दिखे.
क्रिकेट के प्रति एक बार फिर दिखी किंग खान की दिवानगी, दुबई में ILT20 मैच देखते नजर आए शाहरुख - आईएल टी20
बॉलिवुड के बादशाह अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए दुबई पहुंचे हैं. 19 जनवरी से शुरू हुई इंटरनेशनल लीग टी20 में शाहरुख खान की सह स्वामित्व वाली टीम अबू धाबी नाइट राइडर्स का मुकाबला डिजर्ट वाइपर्स से था. जिसमें वह अपनी टीम को सपोर्ट करते नजर आए. पढ़ें पूरी खबर..
![क्रिकेट के प्रति एक बार फिर दिखी किंग खान की दिवानगी, दुबई में ILT20 मैच देखते नजर आए शाहरुख शाहरुख खान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-01-2024/1200-675-20562622-thumbnail-16x9-abudhabi222222222222222222222222222.jpg)
Published : Jan 21, 2024, 7:30 PM IST
इंटरनेशनल लीग टी20 का दूसरा सीजन 19 जनवरी से शुरू हुआ था जो 17 फरवरी तक खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं. जिसमें शारजाह वारियर्स, गल्फ जाइंट्स, दुबई कैपिटल्स, एमआई अमीरात, अबू धाबी नाइट राइटर्स, डेजर्ट वाइपर्स हिस्सा ले रही हैं. यह टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर ही खेला जा रहा है. प्रत्येक टीम दूसरी टीमों के साथ एक-एक मुकाबले खेलेगी.
इस लीग में विजेता टीम को 5.80 करोड़ रूपये वहीं, रनपरअप टीम को 2.50 करोड़ रूपये दिए जाएंगे. बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बोलर ऑफ द टूर्नामेंट और बेस्ट यूएई प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को को 12.47 लाख रुपये दिए जाएंगे. बता दें कि इसके पहले सीजन का खिताब गल्फ जाइंट्स ने जीता था. शाहरुख खान के अलावा अबू धाबी नाइटराइडर्स के सह मालिक अभिनेत्री जूही चावला और उनके पति जय मेहता भी हैं.