दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लक्ष्य सेन इतिहास रचने से चूके, आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में हारे - lakshya sen vs jonathan christie

ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की आखिरी उम्मीद लक्ष्य सेन बाहर हो गए हैं. उन्हें इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी ने सेमीफाइनल में हराया है. पढ़ें पूरी खबर....

लक्ष्य सेन
लक्ष्य सेन

By PTI

Published : Mar 17, 2024, 9:34 AM IST

बर्मिंघम :भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन शनिवार को यहां तीन गेम तक चले आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप पुरूष एकल सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से हार गये. इससे भारत का आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप ट्राफी जीतने का इंतजार फिर बढ़ गया. बाईस वर्ष के सेन 2022 में यहां उपविजेता रहे थे. वह सेमीफाइनल में 2019 एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी क्रिस्टी से 21-12, 10-21, 15-21 से पराजित हो गये.

सेन पिछले हफ्ते भी फ्रेंच ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे थे और लगातार दूसरे हफ्ते सेमीफाइनल में उनका सफर खत्म हो गया. विश्व रैंकिंग में 18वें स्थान पर काबिज सेन ने शुक्रवार को आक्रामक और विविधतापूर्ण खेल दिखाते हुए करीब 71 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल में जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए पूर्व चैम्पियन मलेशिया के ली जी जिया पर 20.22, 21.16, 21.19 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था.

इससे पहले भारत के सभी खिलाड़ी ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप से बाहर हो गए थे. सेन अकेले ऐसे खिलाड़ी थी जिन पर भारत की उम्मीदें टिकी हुईं थी. इससे पहले सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की विश्व नंबर 1 पुरुष युगल जोड़ी इंडोनेशिया के मुहम्मद शोहिबुल फिकरी और बगास मौलाना से 16-21, 15-21 के दो सीधे गेम में हार गई थी.

इंडोनेशिया के नौवीं रैंकिंग वाले क्रिस्टी रविवार को होने वाले फाइनल में हमवतन एंथोनी सिनिसुका से भिड़ेंगे.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव के कारण क्या यूएई में खेला जाएगा आईपीएल ? अरुण धूमल ने किया कंफर्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details