कोलकाता :भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत की तारीफ की है. गांगुली कोलकाता में अर्घा बनर्जी द्वारा लिखी अपनी जीवनी का विमोचन करने पहुंचे थे. वहां पुस्तक विमोचन के बाद गांगुली ने प्रेस वार्ता में एक सवाल के जवाब में ऋषभ को विराट कोहली के बाद सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है. साथ ही उन्होंने यशस्वी जायसवाल की भी तारीफ की है.
ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए गांगुली ने कहा कि 'ऋषभ पंत जब फिट हो जाते हैं तो वह एक बड़े खिलाड़ी हैं. संभवत: पंत विराट कोहली के बाद सबसे बड़े खिलाड़ी हैं. गांगुली ने कहा कि विराट कोहली एक दिन में सर्वश्रेष्ठ नहीं बने हैं. ऋषभ में भी वह क्षमता है. अभी वह खराब दौर से गुजर रहा है जब वापस आएगा तो अच्छा प्रदर्शन करेंगे'. सौरव गांगुली ने हाल ही में आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक का पद संभाला हैं. उसके बाद उनको कईं मौकों पर ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए सुना गया.