नई दिल्ली:भारत के स्टार शटलर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एशियाई खेलों के चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी के घर पर शोक की लहर छा गई है, क्योंकि उन्होंने अपने पिता को खो दिया है. यह बैडमिंटन खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारत के चैंपियन शटलर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी हैं.
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने गुरुवार को अपने पिता पिता आर कासी विश्वनाथम को दिल का दौरा पड़ने के चलते खो दिया है. गुरुवार सुबह उनके पिता को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद पिता का निधन हो गया. पिता की मृत्यु के समय सात्विकसाईराज उनके साथ मौजूद नहीं थे. वह अपने घर से दूर दिल्ली में मौजूद थे.
दरअसल, जिस समय यह घटना हुआ सात्विकसाईराज दिल्ली में आयोजित 43वें पीएसपीबी इंटर-यूनिट बैडमिंटन टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले थे. लेकिन अब पिता की निधन की खबर सुनने के बाद वह अपने घर आंध्रा वापस आ गए हैं. आपको बता दें कि यह बहुत दुखद है क्योंकि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को आज ही खेल रत्न अवॉर्ड मिलने वाला था.