दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बाबर आजम की धीमी बल्लेबाजी के सरफराज ने लिए मजे, बोले- 'आउट मत करो खेलने दो' - Sarfaraz Ahmed on Babar Azam

पाकिस्तान के विकेटकीपर सरफराज अहमद ने मौजूदा चैंपियंस कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम को ट्रोल किया है. सरफराज अपने साथियों को निर्देश देते हुए नजर आए कि बाबर को 40 ओवर तक खेलने दें और दूसरे छोर पर बल्लेबाजों को आउट करें. पढ़ें पूरी खबर...

Babar Azam
बाबर आजम फाइल फोटो (ANI PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 19, 2024, 10:36 PM IST

नई दिल्ली :क्रिकेट की दुनिया में क्लासिकल वनडे बल्लेबाज के तौर पर मशहूर बाबर आजम अक्सर अपने कम स्ट्राइक रेट के कारण चर्चा में रहते हैं. पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने 88.75 की औसत से 5729 वनडे रन बनाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट अक्सर चर्चा में रहता है. टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 129 है, जो चिंताजनक है. अब उनके इस स्ट्राइक रेट के ही मजे पाकिस्तान के ही सरफराज अहमद ने ले लिए हैं.

मैदान पर स्लेजिंग क्रिकेट का अभिन्न अंग है और चैंपियंस कप में पाकिस्तान में घरेलू प्रतियोगिता में यह बात देखने को मिली. स्टैलियंस और डॉल्फिंस के बीच मैच में बाबर ने आक्रामक शुरुआत की, लेकिन बाद में अपने स्वभाव के अनुसार धीमे हो गए. पाकिस्तान के इस दिग्गज बल्लेबाज ने पारी की शुरुआत पहले 10 गेंदों पर 13 रन बनाकर की, लेकिन अगली 22 गेंदों पर केवल 10 रन ही बना पाए.

बाबर के क्रीज पर रहने के दौरान विपक्षी कप्तान सरफराज अहमद ने उन पर कटाक्ष करते हुए अपने गेंदबाजों को निर्देश दिया कि वे बाबर को 40 ओवर तक क्रीज पर रहने दें. सफराज ने बाबर के धीमे स्ट्राइक रेट पर निशाना साधते हुए कहा कि उसे क्रीज पर रहने दें और दूसरे बल्लेबाजों को आउट कर दें.

बाबर आजम ने पहले दो मैचों में 76 और 45 रन की पारी खेली है, लेकिन उन्होंने कभी भी 100 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन नहीं बनाए हैं. स्टैलियंस, जिसका वह प्रतिनिधित्व करते हैं, ने अब तक एक मैच जीता है और एक जीता है. विश्व कप में निराशाजनक अभियान पाकिस्तान को टी20 विश्व कप 2024 में खराब प्रदर्शन का सामना करना पड़ा, जिसमें उसे टूर्नामेंट में यूएसए और भारत से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह की निराशाजनक हार के कारण पाकिस्तान ग्रुप चरण से बाहर हो गया और बाबर की कप्तानी की जांच की गई.

यह भी पढ़ें : नंवबर में हो सकता है IPL 2025 का मेगा ऑक्शन, कईं धुरंधरों का करियर होगा दांव पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details