इंग्लैंड को हराने के बाद रोहित शर्मा ने युवा खिलाड़ियों संग मनाया जश्न, फोटो हुए वायरल - Rohit sharma instagram story
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए पांच मैचों की सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को 4-1 से रौंदा है. रोहित की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 64 रन से मात दी है. इस जीत के बाद रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. पढ़ें पूरी खबर.....
नई दिल्ली :भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को बुरी तरह से रौंदा है. भारत ने धर्मशाला में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को पारी और 64 रन से मात दी है. इस जीत के बाद रोहित शर्मा भारतीय यंगस्टर्स के साथ घूमते हुए नजर आए और इनके घूमने की फोटो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
रोहित शर्मा ने भारतीय युवा बल्लेबाजों के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा भारतीय खिलाड़ियों के साथ घूम रहे हैं. शेयर की गई फोटो में इस सीरीज में डेब्यू करने वाले ध्रुव जुरैल, सरफराज खान, और दो-दो दोहरा शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल हैं. रोहित शर्मा ने फोटो में कैप्शन लिखा 'गार्डन में घूमने वाले लोग'.
रोहित शर्मा द्वारा शेयर किए गए फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और यह शेयर भी किया जा रहा है. रोहित शर्मा की वीडियो और कही हुई मजेदाब बातें अक्सर वायरल होते रहते हैं. इससे पहले रोहित शर्मा का सरफराज खान को 'हीरो नहीं बनने का वाला फनी वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियों में रोहित शर्मा सरफराज को हेलमेट पहनने के लिए कह रहे हैं.
उसके बाद रोहित का सरफराज खान को फील्डिंग के लिए सेट करते हुए भी वीडियो वायरल हुआ था. सरफराज को रोहित फील्डिंग में खड़े होने की जगह को बता रहे थे. रोहित का युवा खिलाड़ियों के साथ काफी अच्छा बॉन्ड माना जाता है. इस सीरीज में सरफराज खान, ध्रुव जुरैल, केएस भरत जैसे युवा खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ है. डेब्यू करने वाले सभी खिलाड़ियों ने कप्तान के रूप में रोहित की जमकर तारीफ भी की है.
यह भी पढ़ें : 712 रन- 2 दोहरे शतक... अग्रेजों की पिटाई करने वाले यशस्वी जायसवाल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज