सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 5वां और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है. टेस्ट मैच के आज दूसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान भारत के नियमित टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 का हिस्सा न होने और अपने टेस्ट से संन्यास लेने को लेकर चुप्पी तोड़ी और लाइव टीवी पर एक बड़ा ऐलान किया है.
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेंगे रोहित शर्मा
लंच ब्रेक के दौरान रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ खास बातचीत की. उन्होंने पिछले कई दिनों से आग की तरह फैल रही उनके टेस्ट से संन्यास लेने की खबरों को सिरे से नकार दिया और कहा कि वह अभी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेने वाले हैं. उन्होंने कहा, 'मैं रिटायर नहीं हो रहा, मैं सिर्फ टीम की जरूरतों के कारण बाहर बैठा हूं'.
सिडनी टेस्ट से खुद हटने का फैसला किया
ऐसी खबरें थीं कि आपको आराम दिया गया, टीम से बाहर कर दिया गया या टीम से बाहर कर दिया गया? सवाल का जबाव देते हुए रोहित शर्मा ने कहा, 'कोई नहीं, मैंने पद छोड़ दिया. मैंने चयनकर्ताओं और कोच से कहा कि मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, इसलिए मैंने खुद हटने का फैसला किया.