दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी बेटे के जन्म की जानकारी, लिखा दिल छू लेने वाला मैसेज - ROHIT SHARMA BECAME A FATHER

रोहित शर्मा एक बार फिर से पिता बने हैं. उनके घर पर बेटे का जन्म हुआ है. जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी.

Rohit Sharma and his wife ritika sajdeh
रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 16, 2024, 3:21 PM IST

Updated : Nov 16, 2024, 3:32 PM IST

नई दिल्ली:टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर पिता बन गए हैं. रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है. इस खबर की पुष्टि खुद अब रोहित शर्मा ने की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर इस बारे में अपने फैंस को जानकारी दी है.

रोहित शर्मा ने पोस्ट कर दी बेटे के जन्म की जानकारी
रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, 'उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक खुशहाल परिवार की पेंटिंग है, जहां पति-पत्नी बेटी और एक छोटा बच्चा दिखाई दे रहा है. फोटो पर लिखा हुआ है, एक से हम चार हो गए. फैमिली'.

आपको बता दें कि रोहित शर्मा और उनकी वाइफ रितिका सजदेह 15 नवंबर को एक बार फिर माता पिता बने हैं. उनके घर इस बार बेबी बॉय का जन्म हुआ है. रोहित और रितिका पहले से ही एक बेटी के माता-पिता है. उनकी बेटी समायरा का जन्म 2018 में हुआ था, जो अब 30 दिसंबर को अपने 6 साल पूरे कर लेंगी. रोहित ने रितिका के साथ 13 दिसंबर 2015 को शादी की थी.

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां उन्हें 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है. इस सीरीज में रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. लेकिन वो अभी तक ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि वो इस सीरीज के पहले मैच के बाद टीम से जुड़ सकते हैं.

रोहित शर्मा के ना होने पर कप्तान की भूमिका में टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. जबकि रोहित की जगह पर अभिमन्यु ईश्वरन या केएल राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पारी की शुरुआत कर सकते है. हिटमैन की गैरमौजूदगी में टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली रहने वाले हैं.

ये खबर भी पढ़ें :रोहित शर्मा के घर फिर गूंजी किलकारी, 'हिटमैन' की वाइफ ने बेटे को दिया जन्म
Last Updated : Nov 16, 2024, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details