नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया से भारत लौट आए हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पंत आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को जीतने के सवाल पर जवाब देने से बचते हुए नजर आते हैं.
दरअसल जब पंत ऑस्ट्रेलिया से लौटकर भारत वापस आए. तब उनके एयरपोर्ट पर आने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पंत ब्लू कलर की हुडी, ब्लैक कलर के शॉर्ट पैंट में नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनसे पूछा जाता है कि, 'ऋषभ भाई क्या चैंपियंस ट्रॉफी हमारी होगी'. इस पर पंत सीधा कोई जवाब नहीं देते हैं और वहां से निकल जाते हैं. पंत को अक्सर उनके वोकल अंदाज के लिए जाना जाता है लेकिन इस बार क्रिकेटर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से हार गई. इसके साथ ही भारतीय टीम का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया था. यह पहली बार होगा जब WTC का फाइनल भारत के बगैर खेला जाएगा.