नई दिल्ली: रिंकू सिंह को 21 दिसंबर से शुरू होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश की टीम का कप्तान बनाया गया है. अहम बात ये है कि रिंकू को ऐसे समय में कप्तान बनाया गया है, जब उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स, IPL 2025 सीज़न के लिए कप्तान चुनने पर विचार कर रही है. केकेआर ने रिंकू को 13 करोड़ में रिटेन किया था.
हालांकि रिंकू ने कहा कि उनका ध्यान फ़िलहाल उत्तर प्रदेश की टीम को विजय हजारे ट्रॉफी जीतने पर है. उन्होंने कहा, 'मैं नए आईपीएल सीजन में केकेआर की कप्तानी के बारे में ज़्यादा नहीं सोच रहा हूं. मैं अपनी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं ताकि उत्तर प्रदेश की टीम उस ट्रॉफी को फिर से जीत सके, जो हमने पहली बार 2015-16 में जीती थी.'
कौन हो सकता है केकेआर का कप्तान?
केकेआर के पास सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, क्विंटन डी कॉक हैं. टीम के पास अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह जैसे भारतीय खिलाड़ी भी मौजूद हैं, जो केकेआर के साथ काफी लंबे समय से बने हुए हैं. अब इनमें से कौन कोलकाता टीम की कमान संभालेगा यह देखना दिलचस्प होगा.
रिंकू सिंह, भुवनेश्वर कुमार की जगह लेंगे
रिंकू सिंह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यूपी की कप्तानी करने वाले भुवनेश्वर कुमार की जगह लेंगे. ऐसा पहली बार होगा कि रिंकू सीनियर स्तर पर राज्य की किसी टीम की कप्तानी करेंगे.इससे पहले उन्होंने मेरठ मैवरिक्स को यूपी टी20 लीग का खिताब जिताया था.
रिंकू ने अपनी कप्तानी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा "यूपी टी20 लीग में नेतृत्व करना मेरे लिए बड़ा मौक़ा था. इससे मुझे काफ़ी कुछ सीखने को मिला. मैंने यूपी टी20 लीग में गेंदबाजी (ऑफ स्पिन) भी आजमाई. मौजूदा समय का क्रिकेट एक संपूर्ण खिलाड़ी की मांग करता है - एक ऐसा क्रिकेटर जो बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फील्डिंग तीनों कर सके. अब मैं अपनी गेंदबाजी पर भी ध्यान दे रहा हूं. उत्तर प्रदेश के कप्तान के तौर पर मेरी ज़िम्मेदारी बढ़ गई है और मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं."