दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

KKR में कप्तानी पर चर्चा के बीच रिंकू सिंह को इस टीम का बनाया गया कप्तान - CAPTAIN RINKU SINGH

यूपी टी20 लीग में रिंकू सिंह के नेतृत्व में मेरठ मैवरिक्स खिताब भी जीत चुका है.

Rinku Singh
रिंकू सिंह (ANI PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : 5 hours ago

नई दिल्ली: रिंकू सिंह को 21 दिसंबर से शुरू होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश की टीम का कप्तान बनाया गया है. अहम बात ये है कि रिंकू को ऐसे समय में कप्तान बनाया गया है, जब उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स, IPL 2025 सीज़न के लिए कप्तान चुनने पर विचार कर रही है. केकेआर ने रिंकू को 13 करोड़ में रिटेन किया था.

हालांकि रिंकू ने कहा कि उनका ध्यान फ़िलहाल उत्तर प्रदेश की टीम को विजय हजारे ट्रॉफी जीतने पर है. उन्होंने कहा, 'मैं नए आईपीएल सीजन में केकेआर की कप्तानी के बारे में ज़्यादा नहीं सोच रहा हूं. मैं अपनी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं ताकि उत्तर प्रदेश की टीम उस ट्रॉफी को फिर से जीत सके, जो हमने पहली बार 2015-16 में जीती थी.'

कौन हो सकता है केकेआर का कप्तान?
केकेआर के पास सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, क्विंटन डी कॉक हैं. टीम के पास अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह जैसे भारतीय खिलाड़ी भी मौजूद हैं, जो केकेआर के साथ काफी लंबे समय से बने हुए हैं. अब इनमें से कौन कोलकाता टीम की कमान संभालेगा यह देखना दिलचस्प होगा.

रिंकू सिंह, भुवनेश्वर कुमार की जगह लेंगे
रिंकू सिंह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यूपी की कप्तानी करने वाले भुवनेश्वर कुमार की जगह लेंगे. ऐसा पहली बार होगा कि रिंकू सीनियर स्तर पर राज्य की किसी टीम की कप्तानी करेंगे.इससे पहले उन्होंने मेरठ मैवरिक्स को यूपी टी20 लीग का खिताब जिताया था.

रिंकू ने अपनी कप्तानी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा "यूपी टी20 लीग में नेतृत्व करना मेरे लिए बड़ा मौक़ा था. इससे मुझे काफ़ी कुछ सीखने को मिला. मैंने यूपी टी20 लीग में गेंदबाजी (ऑफ स्पिन) भी आजमाई. मौजूदा समय का क्रिकेट एक संपूर्ण खिलाड़ी की मांग करता है - एक ऐसा क्रिकेटर जो बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फील्डिंग तीनों कर सके. अब मैं अपनी गेंदबाजी पर भी ध्यान दे रहा हूं. उत्तर प्रदेश के कप्तान के तौर पर मेरी ज़िम्मेदारी बढ़ गई है और मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं."

रिंकू के लिस्ट-ए आंकड़े बेहद प्रभावशाली
यह टूर्नामेंट चयनकर्ताओं को फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए भारत की वनडे टीम तय करने में मदद करेगा. उन्होंने अब तक सिर्फ़ दो वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने दक्षिण अफ़्रीका में ठीक एक साल पहले अपना वनडे डेब्यू किया था. रिंकू के लिस्ट-ए आंकड़े बेहद प्रभावशाली हैं। उन्होंने 52 पारियों में 48.69 की औसत और 94.8 के स्ट्राइक रेट से कुल 1899 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं.

विजय हजारे ट्रॉफी में यूपी का शेड्यूल
उत्तर प्रदेश की टीम 21 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद उन्हें मिज़ोरम (23 दिसंबर), तमिलनाडु (26 दिसंबर), छत्तीसगढ़ (28 दिसंबर), चंडीगढ़ (31 दिसंबर) और विदर्भ (3 जनवरी) के खिलाफ मैच खेलने हैं. सभी मुकाबले विशाखापट्टनम में खेले जाएंगे.

यह भी पढ़ें

KKR से 13 करोड़ मिलने पर रिंकू के परिवार में खुशी, पिता को दिया आलीशान कोठी का तोहफा, जानिए कोच ने क्या कहा

IPL 2025 में इस टीम को मिलेंगे नए कप्तान, कौन से खिलाड़ी रेस में हैं सबसे आगे?

इन 3 खिलाड़ियों में से कौन होगा केकेआर का कप्तान, नाम कर देंगे आपको हैरान

ABOUT THE AUTHOR

...view details