बेंगलुरु :रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज आईपीएल 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाना है. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों टीमों का इस मैच को जीतना अहम हैं. लेकिन, इस मैच पर संकट के काले बादल मंडरा रहे हैं. तेज बारिश और तूफान के खतरे के कारण इस मैच के रद्द होने की संभावना बढ़ गई है.
RCB vs CSK मैच पर बारिश और तूफान का साया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज खेले जाने वाले मैच पर बारिश और तूफान का साया मंडरा रहा है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के साथ-साथ एकुवेदर.कॉम ने भी इस मैच के समय भारी बारिश और तूफान की आशंका जताई है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज मध्य बेंगलुरू के इलाके में 40-50 किमी प्रति घंटे की तेज रफ्तार की हवा, तूफान और भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मैच की शुरुआत के समय शाम 7:30 बजे तापमान 23° सेल्सियस रहेगा और आसमान में बादल छाए रहेंगे.
दो सप्ताह से हो रही लगातार बारिश
बेंगलुरु में पिछले दो सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है. गुरूवार रात भी चिन्नास्वामी स्टेडियम के आस-पास के एरिया में बारिश हुई, जो शुक्रवार सुबह तक जारी रही.