दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रविंद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रच बनेंगे नंबर 1, इन 4 दिग्गजों को पछाड़कर करेंगे बड़ा कारनामा - IND VS ENG ODI

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के पास इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कई रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा.

Ravindra Jadeja
रविंद्र जडेजा (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 5, 2025, 2:16 PM IST

नई दिल्ली:भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज गुरुवार से शुरू होने जा रही है. इस सीरीज में इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के पास इतिहास रचने के मौका होगा. जडेजा यह मुकाम नागपुर में होने वाले पहले वनडे मैच में हासिल कर सकते हैं, जो 6 फरवरी को खेला जाने वाला है.

रविंद्र जडेजा अपनी घूमती हुई गेंदों के लिए जाने जाते हैं. वह बल्लेबाजों को चकमा देने में भी माहिर हैं. जबकि इंग्लिश टीम के बल्लेबाज अक्सर स्पिन गेंदबाजों के आगे घुटने टेकते हुए दिखाई देते हैं. ऐसे में रविंद्र के पास मौका होगा कि वो इंग्लैंड के खिलाफ एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर इतिहास रच सकें.

रविंद्र जडेजा के पास इतिहास रचने का मौका
दरअसल, रविंद्र जडेजा के पास भारत और इंग्लैंड वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का मौका होगा. यह मुकाम अभी इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम है. एंडरसन ने भारत और इंग्लैंड वनडे इतिहास में अब तक कुल 31 मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 5.17 की इकॉनोमी और 33.52 की औसत के साथ कुल 40 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/18 रहा है.

रविंद्र जडेजा (IANS Photo)

अब रविंद्र जडेजा के पास जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ने का मौका होगा. जडेजा ने भारत और इंग्लैंड वनडे हिस्ट्री में अब तक कुल 36 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 4.77 की इकॉनोमी और 24.41 की औसत की मदद से 39 विकेट हासिल किए हैं. जडेजा एंडरसन की बराबरी करने से सिर्फ 1 विकेट पीछे हैं.

600 विकेट हासिल कर इन दिग्गजों को छोड़ेंगे पीछे
इस तीन मैचों की सीरीज में 2 विकेट लेते ही जडेजा भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे. इसके साथ ही जडेजा के पाए एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. जडेजा के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 600 विकेट हासिल करने का मौका होगा.

उनके नाम अभी टेस्ट क्रिकेट में 323, वनडे क्रिकेट में 220 और टी20 में 54 विकेट हासिल किए हैं. अब वह 600 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरी करने से महज 3 विकेट दूर हैं. इस सीरीज में 3 विकेट लेने के साथ ही जडेजा इस बड़ी उपलब्धि को भी हासिल कर लेंगे. इसके साथ ही वह 600 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरी करने वाले दुनिया के 26वें और भारत के 5वें गेंदबाज बन जाएंगे. उनसे पहले अनिल कुंबले, जहीर खान, हरभजन सिंह और रविचंद्रन अश्विन ये कारनामा कर चुके हैं.

ये खबर भी पढ़ें :इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में कैसी होगी भारत की प्लेइंग-11, ये बड़े खिलाड़ी होंगे टीम से बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details