38 के हुए अश्विन, जानें बल्लेबाज से कैसे बने गेंदबाज, इंजीनियर होकर क्रिकेट के मैदान पर मचाया गेंद से धमाल - Ravichandran Ashwin Birthday - RAVICHANDRAN ASHWIN BIRTHDAY
Ravichandran Ashwin 38th Birthday: इंडियन क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके इस जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ अमह और खास बातों के बारे में बताने वाले हैं. पढ़िए पूरी खबर...
नई दिल्ली:टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आज 38 साल के हो चुके हैं. तामिलनाडु के इस क्रिकेटर ने भारतीय क्रिकेट में महत्पूर्ण योगदान दिया है. अश्विन भारत की वनडे वर्ल्ड कप 2011 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. इसके साथ ही अश्विन आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2013 की विजेता टीम के भी सदस्य थे. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के साथ छाप छोड़ी है. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी हुई कुछ खास और दिपचस्प बातें बताने वाले हैं.
आश्विन के जीवन से जुड़ी हुई कुछ खास बातें
भारत के स्टार स्पिनर अश्विन का जन्म 17 सितंबर 1986 में तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के मायलापुर में हुआ था.
अश्विन के पिता रविचंद्रन भी क्रिकेट प्रेमी थे और रेलवे में काम करते थे. उन्होंने बतौर तेज गेंदबाज क्लब क्रिकेट खेला हुआ है.
अश्विन की मां चित्रा एक हाऊस वाइफ हैं, जिन्होंने अश्विन के क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई.
अश्विन ने 13 नबंवर 2011 में शादी कर ली थी, क्रिकेटर ने अपने बचपन की दोस्त प्रीति नारायण से शादी की, अब उनकी दो बेटियां भी हैं.
अश्विन पढ़ाई में बहुत अच्छे थे, यही वजह है कि इंजीनियर भी हैं. ऑफ स्पिनर ने श्री शिवसुब्रमण्यम नादर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (SSN) से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में बी.टेक की डिग्री प्राप्त की है.
अश्विन के क्रिकेट करियर की शुरुआत
अश्विन अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत अपने पिता से प्रेरित होकर महज 11 साल की उम्र में कर दी थी.
अश्विन अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत में बतौर बल्लेबाज खेलते थे. उन्होंने कुछ समय तेज गेंदबाजी भी ट्राई की लेकिन फिर वो पूरी तरह से स्पिनर बन गए.
अश्विन के बचपन के कोच सीके विजय और चंद्रा ने उनके ऊपर काफी काम किया और उन्हें भारत का एक बेहतरीन ऑफ स्पिनर बनाया.
इन दिनों ने मिलकर अश्विन को तेज गेंदबाज से स्पिनर बनने में मदद की और गेंदबाजी के शुरुआत दांव-पेंच सिखाया.
अश्विन 14 साल की उम्र एक दुर्घटना का शिकार हुए थे, जिसके चलते वो क्रिकेट के मैदान से महीनों तक दूर रहे थे. अंडर-16 टूर्नामेंट के समय उनके प्राइवेट पार्ट पर गेंद लग थी.
अश्विन ने इंडिया के लिए मचाया धामल
अश्विन ने भारत के लिए साल 2010 में अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू किया. अश्विन 5 जून को श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला वनेड मैच खेला. अश्विन ने इसी साल जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच 12 जून 2010 में खेला था.
अश्विन ने भारत के लिए 2011 में अपना टेस्ट डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था. अश्विन ने भारत के लिए 100 टेस्ट मैचों की 41 पारियों में 516 विकेट दर्ज किए हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 7 विकेट 39 रन देकर है. इस दौरान उनके नाम 36 बार फाइव विकेट हॉल दर्ज है. वो बल्ले के साथ 5 शतकों की मदद से 3039 रन बना चुके हैं.
161 वनडे मैचों की 114 पारियों में अश्विन 156 विकेट हासिल कर चुके हैं. बल्ले से 1 अर्धशतक के साथ 707 रन भी बना चुके हैं.
अश्विन के नाम 65 टी20 मैचों की 72 विकेट हासिल की हैं और 184 रन भी बनाए हैं.