वडोदरा (गुजरात) : जम्मू कश्मीर और बड़ौदा के बीच यहां रिलायंस स्टेडियम, वडोदरा में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच में बड़ा बवाल हुआ. जम्मू और कश्मीर की टीम ने तीसरे दिन के खेल से पहले घरेलू टीम पर पिच से छेड़छाड़ का आरोप लगाया, जिससे एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया.
बड़ौदा पर लगा पिच बदलने का आरोप
शनिवार, 1 फरवरी को रणजी ट्रॉफी के मौजूदा दौर में विवाद तब हुआ, जब जम्मू-कश्मीर ने बड़ौदा के खिलाफ तीसरे दिन बल्लेबाजी करने से इनकार कर दिया. जम्मू-कश्मीर ने आरोप लगाया कि मैच का परिणाम घरेलू टीम बड़ौदा के पक्ष में करने के लिए रात भर पिच से छेड़छाड़ की गई. बता दें कि, मुंबई की मेघालय पर बोनस प्वाइंट जीत दर्ज करने के बाद, बड़ौदा के लिए नॉकआउट के लिए क्वालिफाई करने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना जरूरी हो गया है.
BCA ने किया इनकार
हालांकि, बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने पिच को लेकर लगे सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि मामला केवल पिच की नमी का था, जो सर्दियों के दौरान आम बात है. शनिवार को सुबह 1 घंटे 25 मिनट तक मैच शुरू नहीं हुआ और इसके लिए मैच रेफरी अर्जन कृपाल सिंह के हस्तक्षेप की जरूरत पड़ी, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर ने भारतीय समयानुसार सुबह 10:55 बजे अपनी दूसरी पारी फिर से शुरू की.