हैदराबाद : भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इससे कुछ ही दूर स्थित नेक्सजेन क्रिकेट ग्राउंड में रणजी ट्रॉफी राउंड-4 मैच के दौरान एक नया कीर्तिमान बना है. हैदराबाद और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले जा रहे इस मैच में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने 147 गेंदों में तिहरा शतक ठोंककर इतिहास रचा है, उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
सबसे तेज फर्स्ट क्लास तिहरे शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड
तन्मय ने बल्ले से कोहराम मचाया और 160 गेंदों पर 33 चौके और 21 छक्कों की मदद से नाबाद 323 रन बनाए. और राहुल सिंह के साथ पहले विकेट के लिए 449 रन की साझेदारी की. मैच में उन्होंने 147 गेंदों पर अपना तिहरा शतक पूरा किया, जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज तिहरा शतक है. 28 वर्षीय तन्मय ने 147 गेंदों में तिहरा शतक बनाकर दक्षिण अफ्रीका के मार्को मराइस के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने बॉर्डर और वेस्टर्न प्रोविंस के बीच मैच के दौरान 191 गेंद में तिहरा शतक जड़ा था.
एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड
तन्मय ने अपनी इस पारी में 21 गगनचुंबी छक्के जड़े. इसके साथ ही वो अब रणजी ट्रॉफी इतिहास में एक मैच की पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने ईशान किशन (14 छक्के) के रिकॉर्ड को तोड़ा.