नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मौजूदा सीजन अब समाप्ति की ओर है. इस सीजन में गेंद और बल्ले की मजेदार जंग देखने को मिल रही है. आए दिन नए रिकॉर्ड्स बन रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है. गेंदबाजों की जमकर धुनाई है रही है और अधिकतर मैचों में 200+ का स्कोर बना है. इस सीजन में अब तक स्पिनरों की सबसे ज्यादा पिटाई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार ने की है. स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ पाटीदार सबसे डरावने बल्लेबाज रहे हैं.
आईपीएल 2024 में पाटीदार का स्पिनरों के खिलाफ प्रदर्शन
आईपीएल के मौजूदा सीजन में आरसीबी के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार ने स्पिनरों की खूब पिटाई की है और शानदार स्ट्राइक रेट के साथ मैदान के चारों और चौके छक्कों की बरसात की है. स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 224.69 का रहा है. 81 स्पिन गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 91 के औसत से कुल 182 रन बनाए हैं. इस दौरान पाटीदार ने मात्र 5 चौके और 20 गगनचुंबी छक्के जड़े हैं.