दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईपीएल 2024 में इस बल्लेबाज ने की है स्पिनरों की सबसे ज्यादा पिटाई, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप - IPL 2024 - IPL 2024

आईपीएल 2024 में बल्लेबाजों का दबदबा रहा है और गेंदबाजों को खूब छक्के-चौके पड़े हैं. इस सीजन में स्पिन गेंदबाजों की सबसे ज्यादा पिटाई किस बल्लेबाज ने की है. जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर

rajat patidar
रजत पाटीदार (ANI Photos)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 13, 2024, 3:59 PM IST

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मौजूदा सीजन अब समाप्ति की ओर है. इस सीजन में गेंद और बल्ले की मजेदार जंग देखने को मिल रही है. आए दिन नए रिकॉर्ड्स बन रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है. गेंदबाजों की जमकर धुनाई है रही है और अधिकतर मैचों में 200+ का स्कोर बना है. इस सीजन में अब तक स्पिनरों की सबसे ज्यादा पिटाई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार ने की है. स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ पाटीदार सबसे डरावने बल्लेबाज रहे हैं.

आईपीएल 2024 में पाटीदार का स्पिनरों के खिलाफ प्रदर्शन
आईपीएल के मौजूदा सीजन में आरसीबी के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार ने स्पिनरों की खूब पिटाई की है और शानदार स्ट्राइक रेट के साथ मैदान के चारों और चौके छक्कों की बरसात की है. स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 224.69 का रहा है. 81 स्पिन गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 91 के औसत से कुल 182 रन बनाए हैं. इस दौरान पाटीदार ने मात्र 5 चौके और 20 गगनचुंबी छक्के जड़े हैं.

पिछली 7 पारियों में जड़े 5 अर्धशतक
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लगातार 6 हार के बाद पिछले 5 मैच जीतकर प्लेऑफ का अपना दावा मजबूत कर लिया है. आरसीबी की टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. आरसीबी द्वारा किए गए इस बेहतरीन उलटफेर में स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार ने भी अहम भूमिका निभाई है. पाटीदार ने पिछली 7 पारियों में 5 बार 50+ स्कोर बनाया है और कई बार टीम के लिए संकटमोचन साबित हुए हैं.

रजत पाटीदार ने पिछली 7 पारियों में 5 अर्धशतक जड़े हैं. इस दौरान उन्होंने 38.54 के औसत और 204.5 के आक्रामक स्ट्राइक रेट से कुल 270 रन बनाए है. पाटीदार के इस सीजन के शानदार प्रदर्शन को देखकर फैंस उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग उठाने लगे हैं.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details