राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / sports

सीनियर महिला फुटबॉल राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी की मेजबानी पहली बार राजस्थान को, आठ राष्ट्रीय टीमें जयपुर में खेलेंगी - Senior Womens Football In Rajasthan - SENIOR WOMENS FOOTBALL IN RAJASTHAN

राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी सीनियर महिला फुटबॉल की मेजबानी इस बार राजस्थान को मिली है. यह 6 से 17 अक्टूबर तक चलेगी. इसके आठ टीमें जयपुर में खलेंगी.

Senior Womens Football In Rajasthan
राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी सीनियर महिला फुटबॉल (Photo ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 26, 2024, 8:00 PM IST

Updated : Sep 26, 2024, 9:09 PM IST

जयपुर: राजस्थान को पहली बार राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी सीनियर महिला फुटबॉल की मेजबानी मिली है. इसके तहत देश की आठ राष्ट्रीय टीम जयपुर में खेलती हुई नजर आएंगी. भारतीय महासंघ की ओर से इस ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है. इसमें राजस्थान फुटबाल संघ, राजस्थान खेल परिषद और राजस्थान यूनाइटेड फुटबाल क्लब की संयुक्त मेजबानी होगी.

राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह जसोल ने बताया कि ये मुकाबले 6 से 17 अक्टूबर तक विद्याधर नगर स्टेडियम में बने नए फुटबॉल ग्राउण्ड पर खेले जाएंगे. इसके तहत प्रतियोगिता के दो ग्रुपों के लीग मुकाबलों की मेजबानी राजस्थान को दी गई है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि फुटबॉल खेल को राजस्थान के हर कोने तक पहुंचाया जाए.

सीनियर महिला फुटबॉल राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी (Video ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें:धौलपुर में बोले राज्यवर्धन राठौड़, खेलों से होता है सर्वांगीण विकास'

यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि पहली बार फुटबाल की सीनियर राष्ट्रीय टीमें यहां खेलने आ रही हैं. मेजबान राजस्थान समेत आठ टीमें यहां अपने लीग मैच खेलेंगी. दोनों ग्रुप की शीर्ष टीमें राष्ट्रीय फुटबाल के फाइनल राउण्ड के लिए क्वालीफाई करेंगी.

राजस्थान ग्रुप ई में:राजस्थान फुटबाल एसोसिएशन के सचिव दिलीप सिंह ने बताया कि राजस्थान को ग्रुप डी और ग्रुप ई की मेजबानी मिली है. राजस्थान टीम ग्रुप ई में पंजाब, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के साथ है. ग्रुप डी में दिल्ली, महाराष्ट्र, अंडमान निकोबार और पांडिचेरी की टीमें हैं. ग्रुप ई के मैच 6 से 10 अक्टूबर तक होंगे, जबकि ग्रुप डी के मैच 13 से 17 अक्टूबर तक खेले जाएंगे, इसके अलावा मेजबान राजस्थान फुटबॉल टीम की घोषणा 28 सितंबर को की जाएगी. टूर्नामेंट के मैच एस्ट्रोटर्फ पर खेले जाएंगे.

मैचों का शेड्यूल जारी

  1. ग्रुप ई: 6 अक्टूबर को पंजाब बनाम उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ बनाम राजस्थान, 8 अक्टूबर को उत्तराखंड बनाम छत्तीसगढ़, राजस्थान बनाम पंजाब, 10 अक्टूबर को पंजाब बनाम छत्तीसगढ़, राजस्थान बनाम उत्तराखंड का मैच होगा.
  2. ग्रुप डी:13 अक्टूबर को दिल्ली बनाम अंडमान निकोबार, महाराष्ट्र बनाम पांडिचेरी, 15 अक्टूबर को अंडमान निकोबार बनाम महाराष्ट्र, पांडिचेरी बनाम दिल्ली, 17 अक्टूबर को दिल्ली बनाम महाराष्ट्र, पांडिचेरी बनाम अंडमान निकोबार का मैच होगा..
Last Updated : Sep 26, 2024, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details