चंपावत:उत्तराखंड में38वें राष्ट्रीय खेल चल रहे हैं. जिसके तहत चंपावत जिले के टनकपुर में राष्ट्रीय राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता का आगाज चरण मंदिर क्षेत्र से हो गया है. देशभर के आठ राज्यों के कुल 85 खिलाड़ियों ने राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है. तीन दिवसीय इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी नवनीत पांडे, नेपाल के कंचनपुर सीडीओ नारायण प्रसाद सपकोटा, कंचनपुर एसपी चक्रराज जोशी ने हरी झंडी दिखाकर किया.
राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता के प्रथम दिन पुरुष-महिला स्प्रिंट और मिक्सड राफ्टिंग का आयोजन चरण मंदिर और बूम काकड़ घाट पर हुआ. इस अवसर पर पूरे देश के आठ राज्यों के कुल 85 खिलाड़ियों ने टनकपुर पहुंचकर राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया. पहले दिन पुरुष वर्ग की डाउन रिवर इवेंट में कर्नाटक की टीम ने गोल्ड मेडल जीता. वहीं, एसएसबी की टीम ने रजत पदक अपने नाम किया, जबकि आंध्र प्रदेश की टीम ने कांस्य पदक झटका.