नई दिल्ली :भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में धर्मशाला में हुए 100 टेस्ट खेलने की उपलब्धि को हासिल कर ली है. इसके लिए अश्विन को गार्ड ऑफ ऑनर का सम्मान दिया गया था. टेस्ट मैच से पहले उन्हें कोच राहुल द्रविड ने स्पेशल कैप भी दी थी. अब भारतीय स्पिन गेंदबाज ने गार्ड ऑफ ऑनर पर एक बड़ा खुलासा किया है.
अश्विन ने 100वें टेस्ट में मिले गार्ड ऑफ ऑनर पर किया बड़ा खुलासा, रोहित को लेकर बोली बड़ी बात
रविचंद्र अश्विन ने एक बार फिर रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है साथ ही उन्होंने 100वें टेस्ट में गार्ड ऑफ ऑनर को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है. पढ़ें पूरी खबर.....
Published : Mar 16, 2024, 5:36 PM IST
अश्विन ने बताया कि रोहित शर्मा ने मेरे 100वें टेस्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर की व्यवस्था की थी. वह मेरे पास आए और कहा और कहा कि हमने आपके लिए कुछ योजना बनाई है. उन्होंने मुझसे कहा कि ड्रेसिंग रूम में घूम कर आए वह सरप्राइज देना चाहते थे. यह मेरे लिए बहुत दिलचस्प और विशेष क्षण थे. बता दें कि हाल ही अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट हासिल करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज भी बने थे. इससे पहले यह कारनामा अनिल कुंबले ने किया था.
अश्विन ने हाल ही में भी रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की थी. जब वह अपनी माता की तबियत सही ने होने के चलते बीच मैच से घर लौटे थे. उन्होंने तारीफ करते हुए कहा था कि रोहित एक अच्छा कप्तान ही नहीं बल्कि एक अच्छा इंसान भी है जब मैं अपनी माता की तबियत खराब होने के बाद कमरे में बैठा रो रहा था तब रोहित शर्मा मैरे लिए चार्टड विमान की व्यवस्था कर रहा था.