उदयपुर: भारत की शीर्ष शटलर पीवी सिंधु रविवार को झीलों की नगरी उदयपुर के आलीशान रिसॉर्ट राफेल्स में अपने मंगेतर वेंकट दत्ता साई के साथ विवाह के बंधन में बंध गईं. 24 दिसंबर को सिंधु के गृहनगर हैदराबाद में नवविवाहित जोड़े द्वारा एक ग्रांड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा. 20 दिसंबर को संगीत हुआ और अगले दिन हल्दी और मेहंदी हुई थी.
इस रॉयल वेडिंग में राजनीति व खेल से जुड़ी बड़ी हस्तियों व साउथ सेलिब्रिटी के शामिल होने की संभावना थी, लेकिन अधिकांश बड़ी हस्तियां पीवी सिंधु के गृहनगर हैदराबाद में मंगलवार 24 दिसंबर को होने वाले ग्रांड रिसेप्शन में ही शामिल होंगे.
पीवी सिंधु ने कई बड़ी हस्तियों को इंवाइट किया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सचिन तेंदुलकर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, किरण रिजिजू, तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी और कई फिल्म सितारों के नाम शामिल है.
कौन हैं पीवी सिंधु के पति वेंकट दत्ता साई
पीवी सिंधु के पति वेंकट दत्ता साई हैदराबाद के व्यवसायी पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक हैं. खेलों में उनकी काफी रुचि है. वे मोटर स्पोर्ट्स में हैं. अक्सर डर्ट बाइकिंग और मोटर ट्रेकिंग में भाग लेते हैं. उनके पास एक दर्जन सुपर बाइक और कुछ स्पोर्ट्स कार हैं. जिंदल साउथ वेस्ट (जेएसडब्ल्यू) के साथ अपने पेशेवर करियर की शुरुआत करने वाले साई ने दिल्ली कैपिटल्स टीम के मामलों को भी देखा है, जिसका सह-स्वामित्व जेएसडब्ल्यू के पास है.
वेंकट दत्ता साई की एजुकेशन
साई ने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइंसेज/लिबरल स्टडीज में डिप्लोमा किया. उन्होंने 2018 में फ्लेम यूनिवर्सिटी बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से बीबीए अकाउंटिंग एंड फाइनेंस पूरा किया और फिर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बैंगलोर से डेटा साइंस एंड मशीन लर्निंग में मास्टर डिग्री हासिल की.
उदयपुर में पहले होचुकी है कई शाही शादियां
उदयपुर में साल की शुरुआत में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से शादी की थी. उसके बाद सनी देओल की भांजी निकिता चौधरी की शादी भी यहीं हुई. वहीं, बॉलीवुड सिंगर नितिन मुकेश के छोटे बेटे की शादी उदयपुर के हवाला स्थित फाइव स्टार होटल में हुई थी. वहीं, पिछले साल क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा से शहर के एक होटल में फेरे लिए थे. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की भी शादी यहीं हुई थी. साथ ही 2018 में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की प्री-वेडिंग सेरेमनी भी उदयपुर में हुई थी.
पीवी सिंधु का करियर
हाल ही में, सिंधु ने लखनऊ में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में चीन की वू लुओ यू को हराकर बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) वर्ल्ड टूर के अपने दो साल से अधिक के सूखे को समाप्त किया.47 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में सिंधु ने लगातार दो गेमों में लुओ यू को 21-14, 21-16 से हराया. जुलाई 2022 में सिंगापुर ओपन खिताब के बाद यह सिंधु का पहला बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब था.
2023 और इस साल वह स्पेन मास्टर्स और मलेशिया मास्टर्स के फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन खिताब जीतने में असफल रहीं. अपने शानदार करियर के दौरान, सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में पांच पदक जीते हैं, इस उपलब्धि को हासिल करने वाली वह चीन की झांग निंग के साथ केवल दो महिलाओं में से एक हैं.
2016 के रियो ओलंपिक में, वह ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बनीं उन्होंने 2020 टोक्यो ओलंपिक में इतिहास बनाना जारी रखा, जहां उन्होंने कांस्य पदक जीता, और दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं. सिंधु की उपलब्धियों ने बैडमिंटन में एक प्रमुख व्यक्ति के रूप में उनकी स्थिति को मजबूत किया है, जिससे भारत और दुनिया भर में अनगिनत युवा एथलीटों को प्रेरणा मिली है.