दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

MS Dhoni को राजनीति के मैदान से मिली चुनौती, इस दिग्गज नेता ने दिया खुला चैलेंज - MS DHONI

भारतीय पूर्व कप्तान धोनी को लेकर एक राजनेता ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने जीतने के बाद धोनी को पीछे छोड़ने की बात बोली है.

MS Dhoni
एमएस धोनी (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 26, 2025, 4:12 PM IST

Updated : Feb 26, 2025, 7:46 PM IST

नई दिल्ली: भारत क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी की लोकप्रियता लोगों के सिर चढ़कर बोलती है. अब उनका खौफ राजनीति के क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में राजनेता और पूर्व चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बुधवार को तमिलनाडु में लोकप्रियता के मामले में धोनी को पीछे छोड़ने का बड़ा वादा किया है. प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी जन सुराज पार्टी की स्थापना की है.

इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने अभिनेता थलापति विजय की तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) को दक्षिणी राज्य में 2026 के विधानसभा चुनाव जीतने में मदद करने की घोषणा कर दी है. उन्होंने टीवीके की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में यह बात बोली है. उन्होंने दावा किया कि धोनी 'एकमात्र बिहारी' हैं जो तमिलनाडु में उनसे अधिक लोकप्रिय हैं.

एमएस धोनी (IANS Photo)

धोनी को हराकर आगे निकलना चाहते हैं - प्रशांत किशोर
उन्होंने कहा, 'धोनी एकमात्र बिहारी हैं, जो तमिलनाडु में प्रशांत किशोर से अधिक लोकप्रिय हैं, लेकिन कोई गलती न करें, अगले साल जब मैं योगदान दूंगा और आपको जीतने में मदद करूंगा, तब मैं लोकप्रियता के मामले में धोनी से आगे निकल जाऊंगा'. प्रशांत किशोर किसी भी राज्य का राजनीतिक तख्ता पलटने की काबिलियत रखते हैं.

प्रशांत किशोर और थालापति विजय (IANS Photo)

इस महीने की शुरुआत में किशोर ने घोषणा की थी कि वह विजय और टीवीके के 'विशेष सलाहकार' के रूप में काम करेंगे. उन्होंने कहा, 'अगर मैं अगले साल टीवीके को जिताता हूं, तो कौन ज्यादा लोकप्रिय होगा, मेरे साथी बिहारी धोनी, जो हर बार चेन्नई सुपर किंग्स को जिताते हैं या मैं? इसलिए मुझे मिस्टर धोनी से मुकाबला करना होगा. मैं आपके नेतृत्व में टीवीके को जिताऊंगा. इसलिए मैं यहां हूं'.

प्रशांत किशोर और थालापति विजय (IANS Photo)

मैं जल्द ही तमिल भाषा में बात करूंगा - प्रशांत किशोर
किशोर अंग्रेजी में लोगों को संबोधित कर रहे थे, लेकिन उन्होंने वादा किया कि अगले साल टीवीके के जीतने पर वे तमिल भाषा में धन्यवाद भाषण देने के लिए पर्याप्त तमिल सीख लेंगे. उन्होंने कहा, 'मैं तमिल नहीं बोलता, लेकिन मैं इसे थोड़ा-बहुत समझता हूं. एक बात मैं आपसे वादा कर सकता हूं कि जब टीवीके जीतेगी और आप में से कई लोग दोनों तरफ बैठे हुए विजय के नेतृत्व में नीति-निर्माता और शासक बनेंगे, तो जब मैं यहां धन्यवाद भाषण देने के लिए वापस आऊंगा, तो वह तमिल में होगा. मैं टीवीके की जीत के बाद लोगों को धन्यवाद देने के लिए पर्याप्त तमिल बोलने का हर संभव प्रयास करूंगा'.

एमएस धोनी का शानदार करियर
पूर्व भारतीय कप्तान धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 15 अगस्त, 2020 को संन्यास ले लिया था. इसके बाद से वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते आ रहे हैं. उन्होंने 90 टेस्ट मैचों में 4876, 350 वनडे मैच में 10773 रन और 98 टी20 में 1617 रन बनाए हैं. उनके नाम तीनों फॉर्मेट में 16 शतक दर्ज हैं. वह भारत को 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब दिला चुके हैं. उन्होंने पांच बार चेन्नई सुपर किंग्स को भी विजेता बनाया है.

ये खबर भी पढ़ें :पाकिस्तान को हराने के बाद लंबे ब्रेक में क्या कर रही है टीम इंडिया, रोहित की वाडियो और तस्वीरें देख लग जाएगा पता
Last Updated : Feb 26, 2025, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details