दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जानिए बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने हार्दिक पांड्या को क्यों नहीं चुना कप्तान ? - Hardik Pandya - HARDIK PANDYA

Hardik Pandya captaincy : इंडियन क्रिकेट टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में अब नए कप्तान सूर्यकुमार यादव कप्तान करते हुए नजर आएंगे. ऐसे में हार्दिक पांड्या को क्यों कप्तान नहीं बनाया गया है, आज हम आपको उस बारे में बताने वाले हैं.

Hardik Pandya captaincy
भारतीय क्रिकेट टीम (IANS PHOTOS)

By IANS

Published : Jul 20, 2024, 10:53 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं. हार्दिक पांड्या अब टीम के उप-कप्तान भी नहीं हैं. बीसीसीआई ने श्रीलंका के लिए घोषित भारतीय टीम में शुभमन गिल को टी20 और वनडे दोनों का उपकप्तान बनाया गया है. हार्दिक पांड्या वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं. रोहित शर्मा वनडे टीम में कप्तान हैं. हार्दिक की कप्तानी पर भारत के बाएं हाथ के पेसर प्रदीप सांगवान ने बात की और उन्हें कप्तान न चुने जाने की वजह भी बताई है.

हार्दिक पांड्या (IANS PHOTOS)

क्यों नहीं बनाया गया हार्दिक को कप्तान
प्रदीप सांगवान ने इंडियन प्रीमियर लीग में हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए करीब से देखा है. प्रदीप सांगवान ने कहा कि हार्दिक पांड्या एक अच्छे कप्तान हैं. हालांकि हार्दिक के साथ पिछले कुछ समय से उनकी बैक को लेकर समस्या रही है. इसलिए उनकी फिटनेस को देखते हुए कहीं ना कहीं चयन समिति ने यह फैसला लिया होगा. उन्होंने कहा कि फिटनेस को छोड़ दिया जाए तो हार्दिक पांड्या एक अच्छे और स्मार्ट कप्तान है. उन्होंने आईपीएल में गुजरात टाइटंस को विजेता भी बनाया है और दूसरे सीजन में भी फाइनल में पहुंचे. लेकिन फिटनेस भी मायने रखती है, इसी वजह से चयन समिति यह सब भी देखती है.

चोट रही हार्दिक के कप्तान न बनने की वजह
सांगवान ने कहा, ' चोट के मुद्दे और फिटनेस वह कारण हो सकते हैं जिसके कारण चयनकर्ताओं ने पांड्या की जगह सूर्यकुमार को चुना लेकिन ऐसा होता है, जब कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो चयनकर्ताओं को उसकी उपलब्धता के बारे में फैसला करना होता है. वे ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो पूरी तरह से फिट हो और पूरे सीजन के लिए उपलब्ध हो. हार्दिक एक अच्छे कप्तान हैं. पिछले कुछ समय से वे पीठ की चोट से परेशान हैं और यही उनके लिए बाधा बनी हुई है. उन्होंने गुजरात टाइटन्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया, उन्हें एक बार खिताब जीतने में मदद की और दूसरी बार फाइनल में पहुंचाया, इसलिए उन्होंने टीम का नेतृत्व अच्छे से किया'.

हार्दिक पांड्या (IANS PHOTOS)

बता दें, हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस में आ गए थे. उन्होंने कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की जगह ली थी. इस फैसले की काफी आलोचना हुई थी. बाद में हार्दिक पांड्या ने टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम को विश्व चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था. हार्दिक पांड्या अपने निजी जीवन में भी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. 18 जुलाई को उनके तलाक की खबरें भी सामने आई हैं.

ये खबर भी पढ़ें :भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जताया फैंस का आभार, कहा- 'समर्थन और आशीर्वाद मिलता रहे'

ABOUT THE AUTHOR

...view details