उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल, पीएम मोदी ने किया शुभारंभ, एक क्लिक में जानें दिनभर की डिटेल - UTTARAKHAND 38TH NATIONAL GAMES

UTTARAKHAND 38TH NATIONAL GAMES
उत्तराखंड नेशनल गेम्स 2025 (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 28, 2025, 3:45 PM IST

Updated : Jan 28, 2025, 8:07 PM IST

उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स का शुभारंभ हो गया है. पीएम मोदी ने देहरादून में आयोजन स्थल पहुंच कर नेशनल गेम्स का शुभारंभ किया. पीएम मोदी ने उत्तराखंड के ओलंपियंस से मुलाकात की. देशभर के 9545 खिलाड़ी नेशनल गेम्स में हिस्सा ले रहे हैं. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि नेशनल गेम्स की थीम ग्रीन गेम्स रहेगी. उत्तराखंड नेशनल गेम्स के लिए 9857 खिलाड़ियों में से 8627 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कर दिया है. यह प्रक्रिया अभी जारी है. गोल्फ (104) और ताइक्वांडो (208) को हटाकर कुल 9545 खिलाड़ी इस नेशनल गेम्स में भाग ले रहे हैं. टेक्निकल, ऑफिशल्स, सपोर्ट स्टाफ और स्पोर्ट्स ऑफिशल्स को मिलाकर यह आंकड़ा 17 से 18 हजार तक जाएगा. उत्तराखंड सरकार और खेल विभाग ने नेशनल गेम्स के लिए शानदार तैयारी करने का दावा किया है. राष्ट्रीय खेलों की 34 स्पर्धाओं में सबसे ज्यादा 700 खिलाड़ी एथलेटिक्स में हैं. उद्घाटन समारोह के बाद 29 जनवरी से खेल प्रतियोगिताएं सुबह 6 बजे से रात तक चलेंगी.

LIVE FEED

7:53 PM, 28 Jan 2025 (IST)

पीएम मोदी बोले- देश 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए जोर लगा रहा

पीएम मोदी ने अपनी स्पीच में कहा कि यहां एक भारत श्रेष्ठ भारत की झलक दिख रही है. पीएम ने इस आयोजन के लिए सीएम धामी की टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यहां ग्रीन गेम्स हो रह है, ई वेस्ट से मेडल तैयार हो रहे हैं. आज खेल के माहौल को देश में बढ़ावा दिया जा रहा है. खेलो इंडिया, यूनिवर्सिटी गेम्स जैसे कई राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन किए जा रहे हैं. आज भाजपा के कई सांसद खेलों को बढ़ावा देने के लिए अपने क्षेत्र में संसदीय खेल कूद प्रतियोगिता को अंजाम दे रहे हैं. पीएम ने बताया कि वह अपने संसदीय क्षेत्र काशी में हर साल 2.5 लाख खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं. खेल में आगे बढ़ने से देश की शान बढ़ती है और देश के विकास से खेल को जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा को जब एक खिलाड़ी खेलता हे तो पूरा इको सिस्टम बनता हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मेरठ में खेल के सामान की मैन्यूफक्चरिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है. पीएम ने कहा कि देश के खिलाड़ी मुझे PM नहीं अपना परम मित्र मानते हैं. देश भर में आधुनिक स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर बन रहा है. उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खो खो ओर शतरंज की इंडिया की टीम चैंपियन बनी हैं. खिलाड़ी आज स्पोर्ट्स को एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटी नहीं, बल्कि प्रमुख करियर चॉइस के रूप में खिलाड़ी स्पोर्ट्स को ले रहे हैं. Pm ने कहा कि 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए पूरा जोर लगा रहा हैं. उन्होंने कहा कि देश ओलंपिक के लिए तैयार हो रहा है. अवस्थापना विकास को विकसित करता है.

7:39 PM, 28 Jan 2025 (IST)

पीएम बोले- मेडल जीतने वाले खिलाड़ी लगाएंगे पौधे

पीएम मोदी का भाषण शुरू. पीएम ने कहा ये वर्ष उत्तराखंड के निर्माण का 25वां वर्ष है. इस युवा राज्य में देश के कोने-कोने से आए खिलाड़ी अपनी सामर्थ्य दिखाने आए हैं. इस बार के नेशनल गेम्स ग्रीन गेम्स भी हैं. सभी मेडल और ट्रॉफियां ई वेस्ट से बने हैं. मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के द्वारा एक पौधा भी रोपा जाएगा.

7:31 PM, 28 Jan 2025 (IST)

नेशनल गेम्स की थीम ग्रीन गेम्स

नेशनल गेम्स के उद्घाटन समारोह की अपनी स्पीच में उत्तराखंड के सीएम धामी ने कहा कि 10 हजार से अधिक खिलाड़ी 35 खेलों में प्रतिभाग करेंगे. सीएम ने कहा कि नेशनल गेम्स की थीम ग्रीन गेम्स रहेगी. आयोजन में सौर ऊर्जा का प्रयोग होगा. प्लास्टिक का इस्तेमाल न्यूनतम होगा. सीएम ने राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने आए खिलाड़ियों को उच्च सुविधाएं देने के साथ पर्यावरण का संदेश देने में सफल रहने का वादा किया.

7:23 PM, 28 Jan 2025 (IST)

उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स का पीएम मोदी ने किया शुभारंभ

उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स का शुभारंभ, पीएम मोदी ने ली खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी

6:38 PM, 28 Jan 2025 (IST)

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले रहे प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री धामी. उनके साथ मंच पर राज्यपाल, खेल मंत्री रेखा आर्य, सांसद अजय टम्टा, भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंड़ूड़ी व IOA अध्यक्ष पीटी ऊषा मौजूद हैं.

6:26 PM, 28 Jan 2025 (IST)

उत्तराखंड के ओलंपियन से मिले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने स्पेशल वाहन गोल्फ कार्ट से सबसे पहले मैदान का निरीक्षण किया. फिर मंच पर सबसे पहले देश के प्रसिद्ध एथलीट खिलाड़ियों से की मुलाकात. पीएम मोदी ने ओलंपियन जसपाल राणा, लक्ष्य सेन, मनीष रावत, सुभाष राणा और मनोज सरकार से मुलाकात की.

स्पेशल वाहन से कार्यक्रम स्थल पहुंचे पीएम. (Photo- Department of Sports, Government of Uttarakhand)

6:22 PM, 28 Jan 2025 (IST)

धामी ने पीएम मोदी को पहनाई पहाड़ी टोपी

उत्तराखंड के सीएम धामी ने पीएम मोदी को पहाड़ी टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया.

पीएम को पहाड़ी टोपी पहनाते सीएम धामी. (Photo- Department of Sports, Government of Uttarakhand)

6:18 PM, 28 Jan 2025 (IST)

नेशनल गेम्स के खिलाड़ियों का परिचय ले रहे हैं पीएम मोदी

पीएम मोदी देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पहुंच चुके हैं. नेशनल गेम्स के उद्घाटन से पहले पीएम इसमें भाग लेने आए खिलाड़ियों का परिचय ले रहे हैं.

6:08 PM, 28 Jan 2025 (IST)

गोल्फ कार्ट से स्टेडियम पहुंचे पीएम मोदी

नेशनल गेम्स का उद्घाटन करने स्टेडियम पहुंचे पीएम मोदी. गोल्फ कार्ट पर सवार होकर पहुंचे पीएम

5:27 PM, 28 Jan 2025 (IST)

नेशनल गेम्स में म्यूजिकल इवेंट, पांडवाज ने दी प्रस्तुति, जल्द पवनदीप राजन करेंगे परफॉर्म

नेशनल गेम्स का शुभारंभ थोड़ी देर में होने वाला है. पीम मोदी के कार्यक्रम से पहले म्यूजिकल इवेंट हो रहा है. जिसमेंं पांडवाज ने प्रस्तुति दी. इसके बाद पवनदीप राजन परॉर्म करेंगे.

5:14 PM, 28 Jan 2025 (IST)

रंगारंग कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड तैयार

38वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य उद्घाटन समारोह में देश के प्रसिद्ध सिंगर जुबिन नौटियाल, पवनदीप राजन और पहाड़ का सुप्रसिद्ध बैंड पांडवाज देगा शानदार प्रस्तुति. पीएम मोदी के पहुंचने का इंतजार.

4:57 PM, 28 Jan 2025 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों नेशनल गेम्स का उद्घाटन होने को लेकर उत्तराखंड के युवा बहुत उत्साहित हैं. स्थानीय निवासी तुषार कहते हैं, "मैं यहां आकर बहुत खुश हूं। मैं यहां सिर्फ मोदी जी को देखने के लिए आया हूं। मैं कोशिश करूंगा कि हर दिन एक कार्यक्रम में शामिल हो सकूं। मैं अपने भाइयों के साथ यहां आया हूं।" वहीं स्थानीय निवासी टीना कहती हैं, "मैं बहुत खुश हूं और हमें ऐसा मौका पहली बार मिल रहा है। लोगों को बड़ी संख्या में आना चाहिए। हमारे एथलीट इस आयोजन से प्रेरित होंगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

4:49 PM, 28 Jan 2025 (IST)

देहरादून का महाराणा प्रताप स्टेडियम हुआ फुल, पांडवाज की प्रस्तुति पर झूमे लोग

नेशनल गेम्स उद्घाटन समारोह के लिए देहरादून का महाराणा प्रताप स्टेडियम हुआ फुल. बाहर करीब 5000 लोग अंदर जाने का कर रहे इंतजार. स्टेडियम में पांडवाज की प्रस्तुति ने बांधा समा. पांडवाज के बाद पवनदीप राजन का कंसर्ट होगा.

4:15 PM, 28 Jan 2025 (IST)

शांतिकुंज के 2500 वॉलिंटियर एक साथ करेंगे शंखवादन, कायम करेंगे रिकॉर्ड

इसी कड़ी में विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक संस्था शांतिकुंज को एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब स्टेडियम में नेशनल गेम की शुरुआत करेंगे तब शांतिकुंज के 2500 वॉलिंटियर एक साथ शंखवादन करेंगे. इसके लिए सभी पहुंच चुके हैं.लगभग 50 बसों से वॉलिटियर एक ही परिधान में देहरादून पहुंच चुके हैं.

गायत्री परिवार से शंख बजाने पहुंचे वालंटियर (VIDEO- ETV Bharat)

3:59 PM, 28 Jan 2025 (IST)

नेशनल गेम्स में 34 खेलों की होंगी प्रतियोगिताएं

उत्तराखंड में हो रहे 38वें नेशनल गेम्स 14 फरवरी को संपन्न होंगे. आज पीएम मोदी नेशनल गेम्स का उद्घाटन करने देहरादून पहुंचे हैं. 14 फरवरी को हल्द्वानी में नेशनल गेम्स का समापन होगा. नेशनल गेम्स में 34 खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी.

पीएम मोदी करेंगे नेशनल गेम्स का उद्घाटन (PHOTO- ETV BHARAT)

3:48 PM, 28 Jan 2025 (IST)

राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने देहरादून पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंच गए हैं. महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में क्रिकेट ग्राउंड में बनाए अस्थाई हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरा है. प्रधानमंत्री पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेंगे. इसके बाद वो शाम को नेशनल गेम्स का उद्घाटन करेंगे.

नेशनल गेम्स उद्घाटन समारोह (PHOTO- ETV BHARAT)
Last Updated : Jan 28, 2025, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details