न्यूयॉर्क (अमेरिका) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा है. लॉन्ग आइलैंड के नासाउ कोलिज़ीयम में शानदार 'मोदी एंड यूएस' कार्यक्रम में बोलते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि विकास अब भारत में 'लोगों का आंदोलन' बन रहा है.
भारत कर रहा है हर संभव प्रयास
पीएम मोदी ने कहा, 'भारत आज अवसरों की भूमि है. भारत अवसरों का इंतजार नहीं करता... यह अवसर पैदा करता है'. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में, एक ही पीढ़ी में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ गए हैं. ओलंपिक की मेजबानी की इस्छा इस दूरदर्शी नीति का हिस्सा है जहां देश 'नहीं रुकेगा'.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद प्रवासी भारतीयों से कहा, 'कुछ ही दिन पहले, पेरिस ओलंपिक समाप्त हुआ. बहुत जल्द, आप भारत में भी ओलंपिक देखेंगे. हम 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं'.
पहले भी जता चुके हैं ओलंपिक मेजबानी की इच्छा
यह पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में ओलंपिक की मेजबानी की इच्छा जताई है. इससे पहले 78वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था, 'भारत का सपना है कि 2036 ओलंपिक की मेजबानी की जाए, हम इसके लिए तैयारी कर रहे हैं'.