दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अमेरिका में पीएम मोदी बोले, 'भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है' - Modi and US - MODI AND US

Modi and US 2036 Olympics : न्यूयॉर्क में आयोजित हुए शानदार 'मोदी एंड यूएस' कार्यक्रम में बोलते हुए, पीएम मोदी ने कहा है कि भारत 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा है. पढे़ं पूरी खबर.

PM NARENDRA MODI 2036 OLYMPICS
पीएम नरेंद्र मोदी 2036 ओलंपिक (ANI Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 23, 2024, 1:23 PM IST

न्यूयॉर्क (अमेरिका) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा है. लॉन्ग आइलैंड के नासाउ कोलिज़ीयम में शानदार 'मोदी एंड यूएस' कार्यक्रम में बोलते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि विकास अब भारत में 'लोगों का आंदोलन' बन रहा है.

भारत कर रहा है हर संभव प्रयास
पीएम मोदी ने कहा, 'भारत आज अवसरों की भूमि है. भारत अवसरों का इंतजार नहीं करता... यह अवसर पैदा करता है'. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में, एक ही पीढ़ी में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ गए हैं. ओलंपिक की मेजबानी की इस्छा इस दूरदर्शी नीति का हिस्सा है जहां देश 'नहीं रुकेगा'.

प्रधानमंत्री मोदी ने एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद प्रवासी भारतीयों से कहा, 'कुछ ही दिन पहले, पेरिस ओलंपिक समाप्त हुआ. बहुत जल्द, आप भारत में भी ओलंपिक देखेंगे. हम 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं'.

पहले भी जता चुके हैं ओलंपिक मेजबानी की इच्छा
यह पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में ओलंपिक की मेजबानी की इच्छा जताई है. इससे पहले 78वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था, 'भारत का सपना है कि 2036 ओलंपिक की मेजबानी की जाए, हम इसके लिए तैयारी कर रहे हैं'.

प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान कहा था, 'भारत द्वारा जी-20 शिखर सम्मेलन का बड़े पैमाने पर आयोजन करना यह साबित करता है कि भारत में बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित करने की क्षमता है'.

भारतीय एथलीटों से मांगा का सुझाव
इससे पहले, जुलाई में, प्रधानमंत्री मोदी ने एथलीटों से फ्रांस की राजधानी में व्यवस्थाओं पर अपने विचार साझा करने को किया था, ताकि उनकी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को यहां आयोजित करने में मदद मिल सके. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा था, 'हमें 2036 में ओलंपिक की मेजबानी की उम्मीद है, इससे (देश में) खेल का माहौल बनाने में मदद मिलेगी. इसके लिए बुनियादी ढांचा तैयार करने का काम चल रहा है'.

IOC अध्यक्ष थॉमस बाक का मिला सपोर्ट
बता दें कि, 2036 ओलंपिक के लिए भारत के साहसिक प्रस्ताव को आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक का समर्थन मिला है. भारत द्वारा आयोजित अंतिम प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बहु-खेल आयोजन दिल्ली में 2010 राष्ट्रमंडल खेल था. वर्तमान में, अहमदाबाद ओलंपिक खेलों के लिए एक मजबूत दावेदार के रूप में उभर रहा है. पेरिस ओलंपिक के दौरान भारत ने पांच कांस्य और एक रजत सहित छह पदक जीते.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details