दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चैंपियंस ट्रॉफी खेलने टीम इंडिया जाएगी पाकिस्तान, पीसीबी चीफ ने जय शाह से किया संपर्क - Champions Trophy 2025 - CHAMPIONS TROPHY 2025

Team India travel to Pakistan for Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने के लिए पाकिस्तान आएगी. पढे़ं पूरी खबर.

India vs Pakistan Champions Trophy 2025
भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ANI Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 8, 2024, 2:58 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के शीर्ष पद के लिए समर्थन नहीं करने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद पहली बार चुप्पी तोड़ी है. साथ ही पीसीबी अध्यक्ष ने कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में ही आयोजित होगी और भारतीय क्रिकेट टीम इसमें भाग लेने के लिए पाकिस्तान आएगी.

जय शाह से पाकिस्तान को चिंता नहीं
आईसीसी का नया अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आश्वासन दिया है कि शाह को इस पद पर नियुक्त किए जाने को लेकर कोई चिंता नहीं है. जियो न्यूज के हवाले से नकवी ने संवाददाताओं से कहा, 'हम जय शाह के संपर्क में हैं, उनके आईसीसी चेयरमैन बनने को लेकर कोई चिंता नहीं है. एसीसी की बैठक 8 और 9 सितंबर को है'.

चैंपियंस ट्रॉफी पर दिया बड़ा अपडेट
जय शाह 1 दिसंबर, 2024 को आईसीसी चेयरमैन के रूप में अपनी भूमिका संभालने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, पाकिस्तान का ध्यान अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर है. नकवी ने पुष्टि की है कि पीसीबी बीसीसीआई के संपर्क में है. उन्होंने कहा, 'चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में आयोजित की जाएगी. हम टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों के बोर्ड के संपर्क में हैं. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान आएगी'.

बीसीसीआई ने नहीं दिया आधिकारिक अपडेट
बता दें कि, बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान जाने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. हालांकि, इससे पहले बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा था कि, भारतीय टीम तभी पाकिस्तान जाएगी जब भारत सरकार उसे वहां जाकर खेलने की अनुमति देगी. वहीं, हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि, 'पाकिस्तान जब तक आतंकवाद को बढ़ावा देता रहेगा. तब तक टीम इंडिया किसी भी सूरत में पाकिस्तान में नहीं खेलेगी'. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित होने वाले इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं ?

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details