मुल्लांपुर (चंडीगढ़) : आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स की टक्कर मुंबई इंडियंस से होगी. यह मैच महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, चंडीगढ़ में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. पंजाब किंग्स को जाहिर तौर पर अपने होम ग्राउन्ड पर परिस्थितियों के साथ-साथ दर्शकों का भी सपोर्ट मिलेगा. दोनों टीमों का इस सीजन में अब तक प्रदर्शन लगभग एक जैसा रहा है और दोनों टीमों की नजर जीत की पटरी पर लौटने पर है, क्योंकि दोनों टीमों ने अब तक 4-4 मैच गंवाए हैं. मैच से पहले जानिए दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े, संभावित प्लेइंग-11 और पिच रिपोर्ट.
दोनों टीमों का इस सीजन में अब तक का प्रदर्शन
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन लगभग एक जैसा ही रहा है. 6 मैचों में 2-2 जीत के साथ पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल में क्रमश: छठे और 7वें स्थान पर काबिज हैं. दोनों टीमों ने अपने आखिरी मैच भी गंवाए हैं. मुंबई को जहां उसके घर में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 रन से मात दी. वहीं, पंजाब किंग्स को भी अपने होम ग्राउन्ड पर राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मैच में 3 विकेट से हराया था.
PBKS vs MI हेड टू हेड
आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े काफी उत्साहित करने वाले हैं, क्योंकि दोनों टीमों के बीच कैश-रिच लीग में अब तक जबरदस्त जंग देखने को मिली है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 31 मैच खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस को 16 मैचों में जीत मिली है और पंजाब किंग्स ने 15 बार जीत का स्वाद चखा है. हालांकि, दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 5 मैचों की बात करें तो इसमें पंजाब किंग्स का दबदबा रहा है, जिसने 3 बार मुकाबला अपने नाम किया हैं.
पिच रिपोर्ट
मुल्लांपुर स्टेडियम अभी एकदम नया है. यहां की पिच पर शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को स्विंग और उछाल मिलता है, जिससे बल्लेबाजों को परेशानी होती है. स्पिनरों को भी इस पिच से मदद मिलती है. अभी तक खेले गए मैचों में देखा गया है कि डेथ ओवर्स में तेज गेंदबाज हावी रहते हैं. बावजूद इसके इस पिच को बल्लेबाजों के अनुकूल माना जाता है क्योंकि इस पिच पर गेंद बल्ले पर आसानी से आती है. कप्तान टॉस जीतकर यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं.
पंजाब किंग्स की ताकत और कमजोरी
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन के इस मैच में खेलने पर संदेह है क्योंकि चोट के कारण वो 7-10 दिन के लिए बाहर हैं. उनकी अनुपस्थिति में सैम करन टीम की कमान संभाल रहे हैं. जॉनी बेयरस्टो और प्रभसिमरन सिंह खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और गेंदबाजों ने भी दबाव वाले मैचों में निराश किया है. पंजाब किंग्स के लिए दो युवा बल्लेबाज शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जो आखिरी के ओवरों में रनों की भरपाई करने का काम बखूबी निभा रहे हैं.