नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए पहला पदक दिलाने वाली मनु भाकर के चाहने वालों की लिस्ट में रातों-रात इजाफा हो गया है. मनु ने पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन यानि 28 जुलाई (रविवार) को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में तीसरे स्थान पर रहकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके बाद से सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ गई है.
तेजी से बढ़ी मनु भाकर के फोलोअर्स की संख्या
मनु भाकर को इंस्टाग्राम अकाउंट पर ओलंपिक मेडलिस्ट बनने से पहले कुल 161K लोग उन्हें फोलो करते थे, जब उन्होंने ओलंपिक में भारत को ब्रॉज मेडल दिलाया उसके बाद इंस्टाग्राम पर उनके फोलोअर्स की संख्या 555K हो गई. मनु को ओलंपिक में मेडल जीतने के बाद 394K लोगों ने फोलो किया है. इस समय उनको फेसबुक पर 32K और एक्स अकाउंट पर 206.9K लोग फोलो करते हैं.