दिल्ली

delhi

विनेश फोगाट के डिसक्वालीफिकेशन पर बड़ा अपडेट, जानें कब आएगा CAS का फैसला ? - Vinesh Phogat disqualification

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 11, 2024, 10:35 AM IST

Vinesh Phogat Olympics disqualification Update : विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक डिसक्वालीफिकेशन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. विनेश की अपील पर CAS अपना फैसला कब सुनाएगा ? जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर.

vinesh phogat
विनेश फोगाट (IANS Photo)

पेरिस (फ्रांस) :खेल पंचाट न्यायालय (CAS) का तदर्थ प्रभाग भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की पेरिस ओलंपिक के महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ अपील पर विचार-विमर्श करने के लिए कुछ और समय लेगा और 13 अगस्त को ही अपना फैसला सुनाएगा.

अब 13 अगस्त को आएगा फैसला
29 वर्षीय विनेश फोगट को बुधवार को वजन के समय 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य ठहराया गया था. उनकी अपील पर बहुप्रतीक्षित फैसला आज शाम को घोषित किया जाना था. हालांकि, घटनाक्रम में अफरा-तफरी मच गई, भारतीय ओलंपिक संघ ने पहले कहा कि फैसला रविवार को सुनाया जाएगा, फिर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि परिणाम 13 अगस्त को ही पता चलेगा.

आईओए के बयान में कहा गया है, 'सीएएस के तदर्थ प्रभाग ने विनेश फोगाट बनाम यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति मामले में एकमात्र मध्यस्थ माननीय डॉ. एनाबेले बेनेट को 13 अगस्त, 2024 को शाम 6 बजे तक फैसला देने के लिए समय बढ़ा दिया है'. इसमें कहा गया है, 'मेरे द्वारा पहले भेजे गए संचार में 11 अगस्त का संदर्भ सभी पक्षों को एकमात्र मध्यस्थ के समक्ष कोई भी अतिरिक्त दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए दिए गए समय के लिए था'.

आईओए ने मांगी माफी
संस्था ने 'भ्रम और असुविधा' के लिए माफी मांगी. रविवार को स्टेड डी फ्रांस में एक समारोह के साथ खेल समाप्त हो जाएंगे, जो ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं का स्थल था. खेलों के दौरान विवाद समाधान के लिए विशेष रूप से स्थापित सीएएस तदर्थ प्रभाग ने शुक्रवार को विनेश की अपील को उनके निष्कासन के खिलाफ स्वीकार कर लिया था.

विनेश ने की है संयुक्त सिल्वर मेडल की मांग
भारतीय पहलवान ने मांग की है कि उसे क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुज़मान लोपेज़ के साथ संयुक्त रजत पदक दिया जाए, जो विनेश से हार गई थी, लेकिन बाद में भारतीय पहलवान के अयोग्य घोषित होने के बाद उसे फाइनल में भेज दिया गया था. अमेरिकी सारा हिल्डेब्रांट ने खिताबी मुकाबले में लोपेज़ को हराकर स्वर्ण पदक जीता.

हरीश साल्वे और विदुषपत सिंघानिया ने रखा पक्ष
विनेश का प्रतिनिधित्व हाई-प्रोफाइल वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे और विदुषपत सिंघानिया ने किया. अयोग्य घोषित किए जाने से निराश विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की घोषणा की. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह उसके लिए अपवाद बनाने के पक्ष में नहीं है, हालांकि वह बाद में नियमों में सुधार पर विचार कर सकता है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक का भी यही विचार था.

पेरिस ओलंपिक में भारत ने जीते 6 मेडल
बता दें कि, भारत ने खेलों में 6 पदक जीते, 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज, जिनमें से 2 पिस्टल शूटर मनु भाकर ने जीते. एकमात्र सिल्वर नीरज चोपड़ा ने जीता, जो पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में गत विजेता थे.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details