नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 की धमाकेदार शुरुआत हो गई है. आज यानि 27 जुलाई से कई अलग-अलग खेलों में सभी देशों के एथलीट्स अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आने वाले हैं. आज भारत के लिए निशानेबाजी, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, हॉकी और टेनिस जैसे गेम्स में भारतीय एथलीट शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे. उससे पहले हम आपको बताने वाले हैं कि आज भारत के लिए किस गेम में कौनसे खिलाड़ी चुनौती पेश करने वाले हैं.
27 जुलाई को होने वाले भारतीय एथलीट्स के मुकाबले
निशानेबाजी - भारत के लिए निशानेबाजी में आज कुल 3 मैच खेले जाने वाले हैं. 10 मीटर एयर राइफल टीम क्वालिफिकेशन, 10 मीटर एयर पिस्टल मेंस क्वालिफिकेशन, 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेंस क्वालिफिकेशन के मुकाबले होने वाले हैं. भारत के लिए 10 मीटर एयर राइफल टीम में संदीप सिंह, अर्जुन बाबूता, एलावेनिल वलारिवन, रमिता जिंदल नजर आएंगे. तो वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल मेंस के मैच में सरबजोत सिंह, अर्जुन चीमा दिखाई देंगे. इसके साथ ही 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेंस क्वालिफिकेशन में रिदम सांगवान, मनु भाकर की चनौती होगी.
- 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम क्वालिफिकेशन (संदीप सिंह, अर्जुन बाबूता, एलावेनिल वलारिवन, रमिता जिंदल) – दोपहर 12:30 बजे
- 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन (सरबजोत सिंह, अर्जुन चीमा) – दोपहर 2 बजे
- 10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन (रिदम सांगवान, मनु भाकर) – शाम 4 बजे
बैडमिंटन - भारत के लिए बैडमिंटने में आज तीन मैच होने वाले हैं, जिसमें मेंस सिंगल में लक्ष्य सेन का मुकाबला ग्वाटेमाला के कॉर्डन केविन के साथ होगी. मेंस डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी का मुकाबला फ्रांस की कोर्वी लुकास और लैबर रोनान के साीथ होगा. और वूमेंस डबल्स में तनिषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी कोरिया की किम सो योंग और काँग ही योंग की जोड़ी के साथ खेलती हुई नजर आएगी. भारत को ग्रुप स्टेज के मैचों लक्ष्य सेन और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की जोड़ी से बड़ी उम्मीदें होंगी.
- पुरुष एकल समूह चरण (लक्ष्य सेन) – दोपहर 12 बजे से
- पुरुष युगल समूह चरण (सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी) – दोपहर 12 बजे से
- महिला युगल समूह चरण (तनिषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा) – दोपहर 12 बजे से