नई दिल्ली : नए भारत के निर्माण में खेलों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को कहा कि 2047 में आजादी की सौवीं सालगिरह पर भारत का खेलों में भी शीर्ष-5 में रहने का लक्ष्य रहेगा.
खेलमंत्री ने कहा, 'पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है और आजादी की सौंवी सालगिरह पर 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है. नवनिर्माण के इस रोडमैप का हिस्सा खेल भी है और जब हम विकसित राष्ट्र होंगे तो खेलों में भी शीर्ष-5 में रहेंगे'.
उन्होंने कहा, 'भारत विविधताओं का देश है और यहां खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. प्रतिभा को तलाशकर उसे इको सिस्टम में लाने और मौके देने की जरूरत भर है. मैंने कोरोना के दौरान अनुभव किया है कि भारत में 'मैन पावर' और 'ब्रेन पावर' की कमी नहीं है और उसके दम पर ही हमने कामयाबी पाई है'.
पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे मांडविया ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में वह इको सिस्टम तैयार हुआ है जिसमें विभिन्न कार्य योजनाओं के जरिए खिलाड़ियों को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में मदद की जा रही है. मैं पेरिस ओलंपिक में भाग लेने जा रहे सभी खिलाड़ियों को शुभकामनायें देता हूं'.