पेरिस (फ्रांस) :भारत की युवा पहलवान रितिका हुड्डा को महिलाओं की फ्रीस्टाइल 76 किग्रा कुश्ती के क्वार्टफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के साथ ही भारत का पेरिस ओलंपिक में अभियान समाप्त हो गया है. इस हार के साथ ही यह भी लगभग तय हो गया है भारत पेरिस ओलंपिक में अपना अभियान गोल्ड मेडल के बिना ही समाप्त कर देगा.
क्वार्टरफाइनल में हारीं रितिका हुड्डा
भारत की युवा पहलवान 21 वर्षीय रितिका हुड्डा को क्वार्टरफाइनल बाउट में शीर्ष वरीयता प्राप्त किर्गिस्तान की एपेरी मेडेट काइजी ने हराया. दोनों के बीच 6 मिनट के बाद मुकाबला 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुआ. लेकिन मुकाबले में आखिरी प्वाइंट किर्गिस्तान की एपेरी मेडेट काइजी ने हासिल किया था. इसी कारण उन्हें इस बाउट का विजेता घोषित किया गया.
क्वार्टरफाइनल मुकाबले में रितिका ने शानदार खेल दिखाया और विश्व चैंपियन किर्गिस्तान की पहलवान को ज्यादा मौके नहीं दिए. रितिका ने पूरी बाउट में अपना दमखम दिखाया लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें हार का सामना करना पड़ा.