दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नीरज चोपड़ा से पीएम नरेंद्र मोदी ने की फोन पर बात, कुछ इस तरह दी सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

Paris Olympics 2024: भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को देश को सिल्वर मेडल दिलाया, इसके बाद पीएम मोदी ने उनको एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी और अब पीएम ने उनसे फोन पर बात की है. पढ़िए पूरी खबर..

PM Narendra Modi spoke to Neeraj Chopra
पीएम नरेंद मोदी ने नीरज चोपड़ा से की बात (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 9, 2024, 3:30 PM IST

Updated : Aug 9, 2024, 4:52 PM IST

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 के जेवलिन थ्रो फाइनल में भारत के स्टार नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल हासिल हुआ. उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर थ्रो किया और सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा किया. इसके बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज से फोन पर बात कर उन्हें बधाई दी हैं. इससे पहले पीएम उन्हें एक्स पर पोस्ट कर बधाई भी दे चुके हैं.

पीएम नरेंद मोदी ने नीरज चोपड़ा से की बात (ETV Bharat)

पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा से फोन पर की बात
भारतीय के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने के बाद फोन पर बात की है. उन्होंने इस दौरान नीरज को लगातार अपना दूसरा ओलंपिक मेडल जीतने के लिए भी बधाई दी है. इस दौरान उन्होंने नीरज की चोट के बारे में भी जानकारी ली और उनकी मां की खेल भावना की सराहना की हैं.

पीएम ने एक्स पर पोस्ट कर की नीरज की तारीफ
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज के लिए एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, 'नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता के साक्षात उदाहरण हैं. उन्होंने बार-बार अपनी प्रतिभा दिखाई है. भारत को खुशी है कि वह एक बार फिर ओलंपिक में सफल रहे हैं. रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई. वह आने वाले अनगिनत एथलीटों को अपने सपनों को पूरा करने और हमारे देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे'.

अरशद नदीम ने जीता गोल्ड मेडल
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने इस प्रतियोगिता में 92.97 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड थ्रो के साथ ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीता है. आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाला फेंक स्पर्धा में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था, इस बार भी उनसे गोल्ड की उम्मीद थी लेकिन वो सिर्फ सिल्वर ही देश के लिए ला आए.

ये खबर भी पढ़ें :जानिए गोल्ड जीतने पर अरशद नदीम और सिल्वर जीतने पर नीरज चोपड़ा को कितनी प्राइज मनी मिली ?
Last Updated : Aug 9, 2024, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details