दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ओलंपिक मेडल टैली में पाकिस्तान से भी नीचे 71वें स्थान पर रहा भारत, चीन ने अमेरिका को पीछे छोड़ा - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

Paris Olympics 2024 medal tally : पेरिस ओलंपिक मैडल टैली में चीन ने अमेरिका को पीछे छोड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया. वहीं, पाकिस्तान से भी पीछे रहकर भारत ने 82 में से 71वें स्थान पर रहते हुए अपना अभियान समाप्त किया. पढे़ं पूरी खबर.

paris olympics medal tally
पेरिस ओलंपिक मेडल (AP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 11, 2024, 12:45 PM IST

Updated : Aug 11, 2024, 9:01 PM IST

पेरिस (फ्रांस) :पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का अभियान सिर्फ 6 मेडल के साथ समाप्त हो गया. भारतीय दल डबल डिजिट मेडल के लक्ष्य से पेरिस गया था. लेकिन 6 एथलीट्स के चौथे नंबर पर फिनिश और फिर विनेश फोगाट के अयोग्य ठहराए जाने के कारण भारत को निराशा हाथ लगी. पेरिस ओलंपिक की पदक तालिका में अमेरिका को पीछे छोड़कर चीन शीर्ष पर काबिज है.

पेरिस ओलंपिक मेडल टैली (IANS Photo)

चीन ने अमेरिका को पीछे छोड़ा
पेरिस ओलंपिक 2024 में चीन ने मेडल टैली में अमेरिका को पीछे छोड़ दिया और रविवार को खेलों के अंतिम दिन 39 गोल्ड, 27 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज मेडल के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया.

अमेरिका 1 गोल्ड कम होने से दूसरे नंबर पर
वहीं, अमेरिका ने 38 गोल्ड, 42 सिल्वर और 42 सिल्वर मेडल सहित पेरिस ओलंपिक में कुल 122 मेडल जीते. अमेरिका की कुल मेडल की संख्या चीन से अधिक है. लेकिन 1 गोल्ड मेडल से पीछे होने के कारण वह मेडल टैली में दूसरे स्थान पर है.

ऑस्ट्रेलिया और जापान का भी दबदबा
ऑस्ट्रेलिया ने पेरिस खेलों में कुल 50 पदक जीते हैं. कंगारुओं ने 18 गोल्ड, 18 सिल्वर और 14 ब्रांज पर अपना कब्जा जमाया है और वह मेडल टैली में तीसरे नंबर है. वहीं, 18 गोल्ड, 12 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज सहित कुल 43 मेडल के साथ जापान पदक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज है.

फ्रांस भी टॉप-5 में शामिल
पेरिस ओलंपिक 2024 का मेजबान फ्रांस 16 गोल्ड, 24 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज सहित 62 मेडल के साथ मेडल टैली में टॉप-5 में आ गया है. वहीं, 14 गोल्ड, 22 सिल्वर और 27 ब्रॉन्ज के साथ कुल 63 मेडल जीतकर ब्रिटेन छठे स्थान पर छिसककर शीर्ष-5 से बाहर हो गया है.

भारत ने 71वें स्थान पर किया अभियान समाप्त
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज सहित कुल 6 मेडल के साथ उसने मेडल टैली में 71वें नंबर पर अपना अभियान समाप्त किया. भारत के इस खराब प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पेरिस ओलंपिक में कुल 206 देशों ने भाग लिया. इनसे से कुल 91 देशों ने कोई ना कोई मेडल जीता. मैडल टेली में इन्हीं 91 देशों ने 82 स्थानों तक जगह बनाई. जिसमें भारत 71वें स्थान पर रहा. 1 गोल्ड मेडल के साथ पाकिस्तान भी भारत से आगे 62वें स्थान पर रहा.

पेरिस ओलंपिक मेडल टैली शीर्ष-5 देश और भारत :-

स्थान देश गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज कुल
1 चीन 39 27 24 90
2 यूएसए 38 42 42 122
3 ऑस्ट्रेलिया 18 18 14 50
4 जापान 18 12 13 43
5 फ्रांस 16 24 22 62
71 भारत 0 1 5 6

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Aug 11, 2024, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details