पेरिस (फ्रांस) :पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का अभियान सिर्फ 6 मेडल के साथ समाप्त हो गया. भारतीय दल डबल डिजिट मेडल के लक्ष्य से पेरिस गया था. लेकिन 6 एथलीट्स के चौथे नंबर पर फिनिश और फिर विनेश फोगाट के अयोग्य ठहराए जाने के कारण भारत को निराशा हाथ लगी. पेरिस ओलंपिक की पदक तालिका में अमेरिका को पीछे छोड़कर चीन शीर्ष पर काबिज है.
चीन ने अमेरिका को पीछे छोड़ा
पेरिस ओलंपिक 2024 में चीन ने मेडल टैली में अमेरिका को पीछे छोड़ दिया और रविवार को खेलों के अंतिम दिन 39 गोल्ड, 27 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज मेडल के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया.
अमेरिका 1 गोल्ड कम होने से दूसरे नंबर पर
वहीं, अमेरिका ने 38 गोल्ड, 42 सिल्वर और 42 सिल्वर मेडल सहित पेरिस ओलंपिक में कुल 122 मेडल जीते. अमेरिका की कुल मेडल की संख्या चीन से अधिक है. लेकिन 1 गोल्ड मेडल से पीछे होने के कारण वह मेडल टैली में दूसरे स्थान पर है.
ऑस्ट्रेलिया और जापान का भी दबदबा
ऑस्ट्रेलिया ने पेरिस खेलों में कुल 50 पदक जीते हैं. कंगारुओं ने 18 गोल्ड, 18 सिल्वर और 14 ब्रांज पर अपना कब्जा जमाया है और वह मेडल टैली में तीसरे नंबर है. वहीं, 18 गोल्ड, 12 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज सहित कुल 43 मेडल के साथ जापान पदक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज है.