नई दिल्ली: भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल महिला क्वालीफिकेशन स्पर्धा में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और कुल 590 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल में प्रवेश किया. इस स्पर्धा में एक अन्य भारतीय प्रतियोगी ईशा सिंह कुल 581 अंकों के साथ 18वें स्थान पर रहीं. भारत की डबल मेडलिस्ट मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. ये मनु का तीसरा फाइनल होगा, अब वो भारत के लिए एक बार फिर मेडल जीतना चाहेंगी.
मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल फाइनल के लिए किया क्वालीफाई, जागी एक और मेडल की आस - Paris Olympics 2024
Paris Olympics 2024 : भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में जगह बना ली है. अब वो भारत को एक और मेडल दिलाने से सिर्फ एक कदम दूर हैं. पढ़िए पूरी खबर...
Published : Aug 2, 2024, 5:29 PM IST
|Updated : Aug 2, 2024, 5:52 PM IST
अब सेमीफाइनल में शनिवार को दिखेगा मनु का जलवा
अब मनु भारतीय समयानुसार शनिवार को दोपहर 1 बजे फाइनल खेलेंगी और यह उनके लिए पेरिस खेलों में पदक जीतने का तीसरा अवसर होगा. वो अगर इस फाइनल में देश के लिए तीसरा मेडल अपने नाम कर लेती हैं तो वो शूटिंग में भारत के एक ही ओलंपिक के अंदर तीसरा मेडल दिलाने वाली पहली भारतीय शूटर बन जाएंगी.
इससे पहले उन्होंने भारत के लिए दो ब्रॉन्ज मेडल भी अपने नाम किया है. उन्होंने महिला व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में तीसरे नंबर पर रहकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. इसके साथ ही उन्होंने मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीत था.