पेरिस (फ्रांस) : भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक में धमाकेदार अंदाज में अपने अभियान की शुरुआत की है. सेन ने शनिवार को खेले गए बेडमिंटन पुरुष एकल के ग्रुप स्टेज मुकाबले में ग्वाटेमाला के खिलाड़ी कॉर्डन केविन को सीधे सेटों में मात दी. पहले सेट को 21-8 से आसानी से जीतने के बाद सेन को दूसरे सेट में कड़ी टक्कर मिली. लेकिन, सेन ने दूसरा सेट 22-20 से जीतकर गेम अपने नाम कर लिया.
सेन ने 21-8 से जीता पहला सेट
पेरिस में पदक जीतने के प्रबल दावेदार 22 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने मैच में तेज शुरुआत की और 37 वर्षीय अपने विरोधी खिलाड़ी को पहले सेट में कोई मौका नहीं दिया. सेन ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया और पहले सेट के मिड ब्रेक तक 11-3 की बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद अपने प्रदर्शन को जारी रखते हुए पहला सेट 21-8 से अपने नाम किया.