दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लक्ष्य सेन का पेरिस ओलंपिक में धमाकेदार आगाज, विरोधी खिलाड़ी को सीधे सेटों में हराया - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

Paris Olympics 2024 Badminton : भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक में धमाकेदार जीत के साथ आगाज किया है. सेन ने बेडमिंटन पुरुष सिंगल ग्रुप स्टेज मुकाबले में ग्वाटेमाला के खिलाड़ी को सीधे सेटों में हराया. पढें पूरी खबर.

lakshya sen
लक्ष्य सेन (ANI Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jul 27, 2024, 7:56 PM IST

Updated : Jul 27, 2024, 8:16 PM IST

पेरिस (फ्रांस) : भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक में धमाकेदार अंदाज में अपने अभियान की शुरुआत की है. सेन ने शनिवार को खेले गए बेडमिंटन पुरुष एकल के ग्रुप स्टेज मुकाबले में ग्वाटेमाला के खिलाड़ी कॉर्डन केविन को सीधे सेटों में मात दी. पहले सेट को 21-8 से आसानी से जीतने के बाद सेन को दूसरे सेट में कड़ी टक्कर मिली. लेकिन, सेन ने दूसरा सेट 22-20 से जीतकर गेम अपने नाम कर लिया.

सेन ने 21-8 से जीता पहला सेट
पेरिस में पदक जीतने के प्रबल दावेदार 22 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने मैच में तेज शुरुआत की और 37 वर्षीय अपने विरोधी खिलाड़ी को पहले सेट में कोई मौका नहीं दिया. सेन ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया और पहले सेट के मिड ब्रेक तक 11-3 की बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद अपने प्रदर्शन को जारी रखते हुए पहला सेट 21-8 से अपने नाम किया.

दूसरे सेट में हुआ रोमांचक मुकाबला
दूसरे सेट की शुरुआत में ग्वाटेमाला के खिलाड़ी कॉर्डन केविन ने खेल में शानदार वापसी की और 6-2 से सेन पर बढ़त बना ली. सेन ने इस सेट में कई गलतिया की और कई बार शटल नेट में मारी. इस सेट में केविन, भारतीय खिलाड़ी पर भारी नजर आए और मिड ब्रेक तक सेन को 11-6 से पीछे करते हुए जबरदस्त वापसी की. इस सेट में 37 वर्षीय खिलाड़ी सेन पर भारी पडे़.

मिड ब्रेक में पिछड़ने के बाद सेन ने खेल में वापसी की. इस सेट में लक्ष्य को कड़ी टक्कर मिली. लेकिन, दुनिया के 18वें रैंकिंग वाले भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने 41वीं रैंकिंग वाले ग्वाटेमाला के कॉर्डन केविन को 22-20 से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Jul 27, 2024, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details