दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत को शूटिंग में लगा एक और बड़ा झटका, विजयवीर-अनीश फाइनल से हुए बाहर - Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024: भारतीय शूटर अनीश भानवाला और विजयवीर सिद्धू 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल के पुरुष इवेंट क्वालिफिकेशन में हारकर बाहर हो गए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Anish Bhanwala
पेरिस ओलंपिक 2024 (ANI PHOTOS)

By IANS

Published : Aug 4, 2024, 8:28 PM IST

चेटौरॉक्स: पेरिस ओलंपिक शूटिंग प्रतियोगिता के नौवें दिन तीन भारतीय निशानेबाजों ने फ्रेंच नेशनल शूटिंग सेंटर रेंज में कड़ी टक्कर दी, लेकिन क्वालीफिकेशन राउंड के अंतिम चरण तक प्रतिस्पर्धा में बने रहने के बाद फाइनल में जगह नहीं बना पाए. इसके साथ ही इस इवेंट में उनका सफर खत् हो गया है.

भारतीय शूटर विजयवीर सिद्धू और अनीश भानवाला ने 25 मीटर रैपिड-फायर पिस्टल पुरुष स्पर्धा में क्वालीफिकेशन के दो चरणों में शानदार प्रदर्शन किया और दूसरे रैपिड-फायर चरण के अंतिम 10 शॉट तक प्रतिस्पर्धा में बने रहे, लेकिन 92 और 93 का स्कोर बनाकर क्रमश: 9वां और 13वां स्थान हासिल किया. यहां भी शीर्ष छह ने फाइनल में जगह बनाई.

भारत के ये दोनों निशानेबाजों ने पहले प्रिसीजन स्टेज में 293 का स्कोर बनाया और रैपिड-फायर राउंड में पांचवें और सातवें स्थान पर पहुंचे. विजयवीर ने पहले दो रैपिड-फायर सीरीज में 100 और 98 का ​​स्कोर बनाया और एक समय दूसरे स्थान पर पहुंच गए, जबकि अनीश ने भी 99 और 97 का स्कोर बनाया और शीर्ष छह के संपर्क में बने रहे. अंतिम राउंड ने सब कुछ बदल दिया.

निशानेबाजी दल ने अब तक पेरिस खेलों में तीन कांस्य पदक जीते हैं. भारत को शूटर मनु भाकर ने कुल 2 पदक दिलाए हैं. उन्होंने भारत को महिलाओं की 10 मीटर एकल एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज और मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल में सरबजोत के साथ मिनलकर मनु भारत के ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके अलावा स्वपनिल कुसाले ने भी भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था.

ये खबर भी पढ़ें :माहेश्वरी और रायजा का अभियान हुआ समाप्त, महिलाओं के स्कीट क्वालीफिकेशन से हुईं बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details