पेरिस ओलंपिक के हॉकी क्वार्टरफाइनल में कब और किससे होगा भारत का मुकाबला ? - Paris Olympics 2024
Paris Olympics 2024 Hockey quarterfinals : पेरिस ओलंपिक 2024 में अब पुरुष हॉकी के क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेला जाने है. भारतीय हॉकी टीम अपना क्वार्टरफाइनल मैच कब और किस टीम के खिलाफ खेलेगी ? जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर.
पेरिस (फ्रांस) : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है. जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. इस खबार में हम आपको बताने वाले हैं कि क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत का सामना किस टीम से होगा ?
ग्रेट ब्रिटेन से होगा क्वार्टरफाइनल पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर रही भारतीय पुरुष हॉकी टीम का क्वार्टर फाइनल में मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन की टीम से होगा. यह मैच रविवार, 4 अगस्त को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा.
अपने आखिरी पूल-बी मैच में 52 साल बाद ओलंपिक में चिर-प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराने के बाद भारत के हौसले बुलंद हैं. भारत के 140 करोड़ देशवासियों को भी अपनी टीम से इस बार स्वर्ण पदक की उम्मीद है. भारतीय टीम ने पिछले टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया था.
पेरिस ओलंपिक हॉकी क्वार्टरफाइनल मुकाबले
रविवार 4 अगस्त को, पूल ए की विजेता जर्मनी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना से होगा, जो पूल बी में चौथे स्थान पर रहा.
पूल बी की टेबल-टॉपर्स और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन बेल्जियम का मुकाबला पूल ए की चौथे स्थान पर रहने वाली टीम स्पेन से होगा.
पूल ए में नीदरलैंड दूसरे स्थान पर रहा और क्वार्टरफाइनल में उसका मुकाबला पूल बी में तीसरे स्थान पर रहने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगा
पूल बी की उपविजेता भारतीय टीम पूल ए में तीसरे स्थान पर रहने वाली ग्रेट ब्रिटेन की टीम से भिड़ेगी.
1980 में जीता था आखिरी हॉकी गोल्ड भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 1980 मॉस्को ओलंपिक में आखिरी बार अपना पहला स्वर्ण पदक जीता था. पेरिस में कंगारुओं के खिलाफ मैच में 2 शानदार गोल कर जीत में अहम भूमिका निभाने वाले भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा है कि, 'हमने ओलंपिक में अपना अभियान जीत के साथ शुरू किया था, और हमने फैसला किया कि हम एक विजयी मैच के साथ समापन करेंगे'.
6 अगस्त को होंगे सेमीफाइनल जानकारी के लिए बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुष हॉकी सेमीफाइनल, क्वार्टर फाइनल की विजेता टीमों के बीच 6 अगस्त को खेले जाएंगे.