भारत की तीरंदाजी और नौकायन टीम सबसे पहले पेरिस खेल गांव पहुंची - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024
भारत की तीरंदाजी और नौकायन टीम सबसे पहले पेरिस खेल गांव पहुंच गई हैं. भारत के दल प्रमुख गगन नारंग ने शनिवार को इसकी सूचना दी है. खेलों के शुरू होने से पहले रोवर बलराज पंवार ने अंतिम प्रशिक्षण और तैयारियां भी शुरू कर दी है. पढे़ं पूरी खबर.
पेरिस खेल गांव पहुंची भारत की तीरंदाजी और नौकायन टीम (Team India X)
पेरिस : पेरिस ओलंपिक के लिए भारत के दल प्रमुख गगन नारंग ने शनिवार को सूचित किया कि तीरंदाजी और नौकायन दल खेल गांव पहुंच गई हैं और खिलाड़ी खेलों के इस महासमर में अपना अभियान शुरू करने के लिए उत्सुक हैं.
तीरंदाजी और नौकायन दल ने शुक्रवार को पेरिस खेल गांव में प्रवेश किया और अपनी अंतिम तैयारियों में जुटी भारतीय पुरुष हॉकी टीम नीदरलैंड से शनिवार को खेल गांव पहुंचेगी.
लंदन ओलंपिक 2012 के कांस्य पदक विजेता निशानेबाज नारंग ने कहा, 'मैं गुरुवार रात को पेरिस पहुंचा और मैंने भारतीय दल के लिए खेल गांव के अंदर इंतजामों का जायजा लिया. तीरंदाजी और नौकायन शुक्रवार को पहुंचने वाली पहली भारतीय टीम थीं. खिलाड़ी धीरे-धीरे खेल गांव में सहज हो रहे हैं'.
उन्होंने बताया कि भारतीय खिलाड़ी काफी रोमांचित हैं और उत्साह से भरे हैं. चार बार के ओलंपियन नारंग ने कहा, 'काफी उत्साह का माहौल है और खिलाड़ी भी स्पर्धाओं के एरीना में कुछ 'गेम टाइम' चाहते हैं. हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि खिलाड़ियों को अपनी स्पर्धाएं शुरु करने से पहले वो सबकुछ मिले जिनकी उन्हें जरूरत है'.
भारत के 117 खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में 20 स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे. इस अनुभवी खिलाड़ी ने कहा, 'मेरे लिए यह देखना गर्व का पल है कि भारतीय दल में पदक के दावेदार बढ़ रहे हैं. हमारे दल का प्रत्येक खिलाड़ी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की बराबरी करने ही नहीं बल्कि उन्हें पछाड़कर देश को गौरवान्वित करने में सक्षम है'. बता दें कि, पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त तक आयोजित होंगे.