विनेश फोगाट ओलंपिक में अयोग्य घोषित, भारत बनाम चीन टेबल टेनिस मुकाबला जारी - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024
Published : Aug 7, 2024, 11:57 AM IST
|Updated : Aug 7, 2024, 2:00 PM IST
नई दिल्ली :पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने अब तक तीन मेडल जीते हैं. भारत का कुश्ती में एक सिल्वर मेडल भी पक्का हो गया है. इसके साथ ही मीराबाई चानू से आज भारत को गोल्ड मेडल की आस होगी. भारत ने अभी तक तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते है. नीरज चोपड़ा से भी भारत को काफी उम्मीदें है उन्होंने भाला फेंक के फाइनल में जगह बना ली है.
भारत का आज का शेड्यूल
- महिला एकल का राउंड -1 (अदिति अशोक और दीक्षा डागर) - दोपहर 12:30 बजे
- महिला टीम क्वार्टर फाइनल (अर्चना कामथ, मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला) -दोपहर 1:30 बजे
- मैराथन रेस वॉक रिले मिश्रित इवेंट (सूरज पवार और प्रियंका गोस्वामी) - सुबह 11:00 बजे
- महिला100 मीटर बाधा दौड़ राउंड 1 (ज्योति याराजी) - दोपहर 1: 45 बजे
- पुरुष ट्रिपल जंप क्वालीफिकेशन ( प्रवीण चित्रावेल और अब्दुल्ला नारंगोलिंटेविडा) - रात 10 : 45 बजे
- पुरुष ऊंची कूद क्वालीफिकेशन (सर्वेश अनिल कुशारे) - दोपहर 1:35 बजे
- पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज़ फाइनल (अविनाश मुकुंद साबले) - रात 1:10 बजे
- हिला फ़्रीस्टाइल 50 किग्रा प्री-क्वार्टर फाइनल (विनेश फोगाट) - रात 12: 30 बजे
- महिला फ़्रीस्टाइल 53 किग्रा प्री-क्वार्टर फाइनल (अंतिम पंघाल) - दोपहर 2: 30 बजे
- महिला 49 किलोग्राम स्पर्धा (मीराबाई चानू) - रात 11 बजे
LIVE FEED
Paris Olympics day 12 live : टेबल टेनिस में जर्मनी ने भारत के खिलाफ पहला गेम जीता
जर्मन महिला टीम ने महिला टीम क्वार्टर फाइनल के पहले गेम में भारत को हरा दिया है. भारत की श्रीजा अकुला और अर्चना गिरीश कामथ जर्मनी के खिलाफ पहला गेम 5-11 से हार गईं.
Paris Olympics day 12 live : पीएम मोदी ने विनेश के अयोग्य घोषित होने पर जताया दुख
विनेश फोगाट के ओलंपिक में अयोग्य घोषित किए जाने पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने लिखा विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज की असफलता दुख देती है। काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूँ. साथ ही, मैं जानता हूँ कि आप लचीलेपन की प्रतिमूर्ति हैं। चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है. और मजबूत होकर वापस आओ, हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
Paris Olympics day 12 live : विनेश फोगाट अयोग्य घोषित
विनेश फोगट को महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से अयोग्य घोषित कर दिया गया है. फाइनल से पहले उनको आयोग्य घोषित किए जाने के बाद हर भारतीय को बड़ा झटका लगा है. अब वह न तो गोल्ड मेडल के लिए खेल पाएंगी और न ही वह सिल्वर पदक की हकदार रही हैं. रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक पाया गया. जिसके चलते वह फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगी.